Bigg Boss 16: कद में छोटे, लेकिन हुनर में काफी बड़े हैं अब्दू रोजिक.19 साल के क्यूट एंड एडोरेबल अब्दू रोजिक इंटरनेशनल सेंसेशन बन चुके हैं. नन्हे अब्दू एक शानदार सिंगर हैं. उनकी गायकी और आवाज की दुनिया पहले ही कायल हो चुकी है और बिग बॉस में अब्दू अपनी मासूमियत से फैंस के दिलों को जीत रहे हैं.
शानदार सिंगर हैं अब्दू
तजाकिस्तान में जन्में अब्दू रोजिक के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. अब्दू रोजिक दुनिया के सबसे छोटे सिंगर बन चुके हैं. अब्दू की उम्र भले ही 19 साल है, लेकिन कद-काठी में वो अभी भी नन्हे बच्चे ही लगते हैं, क्योंकि बीमारी की वजह से उनकी हाइट बढ़ नहीं पाई. अब्दू की हाइट केवल साढ़े तीन फीट है.
लेकिन अब्दू ने अपनी छोटी हाइट को अपने सपनों के बीच नहीं आने दिया. वे दुनियाभर के लोगों के चहेते बने हुए हैं. अब्दू को सबसे पहले ताजिक रैप सॉन्ग्स गाने के खास टैलेंट की वजह से लाइमलाइट मिली थी. उनका रैप सॉन्ग Ohi Dili Zor दुनियाभर में फेमस हुआ और वो स्टार बन गए.
एक्टिंग भी कमाल की करते हैं अब्दू
अब्दू इसके अलावा भी कई गाने गा चुके हैं, जिन्हें दुनियाभर के लोगों का बेशुमार प्यार मिला है. अब्दू ना सिर्फ गाने गाते हैं, बल्कि वीडियो सॉन्ग्स में एक्टिंग भी करते हैं. अब्दू के इन सॉन्ग में आप देख सकते हैं कि उन्होंने अपने गानों के हर बोल पर जबरदस्त एक्सप्रेशंस दिए हैं.
टैलेंट का खजाना हैं अब्दू
अब्दू रोजिक टैलेंट का खजाना हैं. उनकी जितनी तारीफ करें वो कम ही है. सिंगिंग से लेकर एक्टिंग तक, अब्दू हर चीज में नंबर वन हैं. एक तो अब्दू का टैलेंट और उसपर उनके क्यूट लुक्स सोने पर सुहागा हैं. अब्दू अब बिग बॉस में कमाल कर रहे हैं. पहले ही दिन अब्दू ने अपनी ईमानदारी और नॉटी नेचर से हर किसी का दिल जीत लिया है. अब देखते हैं अब्दू शो में कितनी आगे तक बढ़ पाते हैं. वैसे अब्दू को बिग बॉस में देखना किसी ट्रीट से कम नहीं है.