scorecardresearch
 

Bigg Boss 15, 10 Nov 2021, Written Updates: कंटेस्टेंट्स को मिला VIP जोन में शामिल होने का मौका, राकेश-शमिता का रोमांटिक डांस

Bigg Boss 15, 10 Nov 2021, Written Updates: शो में राकेश और शमिता का प्यार एक और जहां फिर से परवान चढ़ रहा है, तो वहीं दूसरी ओर करण कुंद्रा और तेजस्वी भी एक दूसरे के प्यार में खो रहे हैं. इसके साथ ही घरवालों के बीच वीआईपी जोन में शामिल होने की रेस भी शुरू हो गई है. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ. 

Advertisement
X
शमिता शेट्टी और राकेश बापट
शमिता शेट्टी और राकेश बापट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कंटेस्टेंट्स को मिला VIP जोन शामिल होने का मौका
  • रोमांटिक डेट पर गए शमिता राकेश
  • करण- तेजस्वी के बीच बढ़ रहीं नजदीकियां

बिग बॉस 15 में लड़ाई-झगड़े और हाईवोल्टेज ड्रामे के साथ अब प्यार और रोमांस की हवाएं भी चलने लगी हैं. शो में राकेश और शमिता का प्यार एक और जहां फिर से परवान चढ़ रहा है, तो वहीं दूसरी ओर करण कुंद्रा और तेजस्वी भी एक दूसरे के प्यार में खो रहे हैं. इसके साथ ही घरवालों के बीच वीआईपी जोन में शामिल होने की रेस भी शुरू हो गई है. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ. 

- बिग बॉस ने विशाल-जय को दिया खाना बनाने का टास्क
बीते दिन के एपिसोड की शुरुआत एक मजेदार टास्क से हुई. बिग बॉस ने शमिता, तेजस्वी और निशांत को कंफेशन रूम में बुलाकर पूछा कि घर में कौन खाना नहीं बनाता है. तीनों ने जय और विशाल का नाम लिया, जिसके बाद बिग बॉस ने जय और विशाल को खाना बनाने का टास्क दिया. 

- डेट पर गए शमिता-राकेश
बिग बॉस ने घर के लव बर्ड्स शमिता शेट्टी और राकेश बापट के लिए एक शानदार डेट ऑर्गेनाइज की. शमिता और राकेश की डेट के लिए घर में एक खूबसूरत सेटअप बनाया गया था. 

- शमिता-राकेश का रोमांटिक डांस
शमिता और राकेश ने डेट पर खाना एन्जॉय करने के अलावा एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम भी स्पेंड किया. शमिता और राकेश इश्क वाला लव सॉन्ग पर एक दूसरे संग रोमांटिक डांस करते दिखे. 

Advertisement

Ranbir Kapoor को इन 6 फिल्मों को ठुकराने का होगा मलाल, Box Office पर हुई थीं सुपरहिट 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

करण-तेजस्वी के बीच बढ़ रहीं नजदीकियां, एक्टर ने गिफ्ट किया पेंडेंट, अफसाना बोलीं- Bigg Boss तेजू को प्यार हो गया 

-राजीव-निशांत की हुई लड़ाई
इन दिनों घरवालों को राशन की कमी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में राशन को मैनेज करना कंटेस्टेंट्स के लिए बड़ा मसला बना हुआ है. बीते दिन के एपिसोड में आटे पर राजीव और निशांत भिड़ते हुए नजर आए. राजीव को रोटी बनाने के लिए और आटा चाहिए था, लेकिन निशांत का कहना था कि आटा कम है इसलिए कम आटे में ही रोटी बनानी होगी. इस बात को लेकर दोनों के बीच लड़ाई हो गई.

- करण ने तेजस्वी को दिया खास गिफ्ट
शो में अब तेजस्वी और करण कुंद्रा एक दूसरे के करीब आ रहे हैं. करण ने तेजस्वी को एक खूबसूरत आई पेंडेंट गिफ्ट किया. करण के खास गिफ्ट देने पर तेजस्वी काफी खुश और एक्साइटेड नजर आईं. 

- वीआईपी जोन की रेस से बाहर हुईं शमिता
बिग बॉस ने घरवालों को वीआईपी जोन में शामिल होने के लिए खास टास्क दिया. इस टास्क में कैप्टेन उमर को फैसला करना है कि वो अपने साथ किन तीन घरवालों को वीआईपी जोन में लेकर जाएंगे. उमर ने शमिता, नेहा भसीन, राकेश, राजीव को वीआईपी जोन से फिलहाल बाहर कर दिया है. 

Advertisement
Advertisement