scorecardresearch
 

बिग बॉस: पति से बहस के बाद इमोशनल हुईं रुबीना, गार्डन में अकेले बैठ रोईं

वीकेंड के वार में सलमान ने रुबीना को कई बातों के लेकर फटकार लगाई थी. रुबीना जैस्मिन और निक्की के साथ मिलकर राखी का मजाक उड़ाती हैं. इसी पर सलमान ने उन्हें बहुत डांटा था. अभिनव रुबीना को ये समझाने की कोशिश कर रहे थे कि उन्हें कैसा ट्रीटमेंट करना चाहिए.

Advertisement
X
रुबीना और अभिनव
रुबीना और अभिनव

बिग बॉस 14 का सोमवार का एपिसोड रोलर कोस्टर राइड की तरह रहा. शो में डांस का तड़का लगा तो छोटी सी बात पर बड़ा हंगामा भी हो गया. वहीं रुबीना दिलैक का इमोशनल साइड भी देखने को मिला. पति अभिनव से बहस के बाद रुबीना बहुत इमोशनल दिखीं. उनकी आखों में आंसू दिखे.

रुबीना और अभिनव में बहस

दरअसल, वीकेंड के वार में सलमान ने रुबीना को कई बातों के लेकर फटकार लगाई थी. रुबीना जैस्मिन और निक्की के साथ मिलकर राखी का मजाक उड़ाती हैं. इसी पर सलमान ने उन्हें बहुत डांटा था. अभिनव रुबीना को ये समझाने की कोशिश कर रहे थे कि उन्हें कैसा ट्रीटमेंट करना चाहिए.

लेकिन दोनों के बीच बात कम बहस ज्यादा होती नजर आई. रुबीना अभिनव की बात सुनना नहीं चाहती थी. वो गुस्से में एक बार उठकर चली भी जाती हैं. फिर अभिनव उन्हें वापस बुला कर लाते हैं. जिसके बाद रुबीना रोने लगीं. वो इमोशनल हो गईं. इसके बाद अभिनव रुबीना को शांत करते दिखे. वो रुबीना से सोने जाने के लिए बोलते हैं. लेकिन रुबीना नहीं जाती हैं और बाहर गार्डन में अकेले बैठी रहती हैं.

Advertisement

अगली सुबह भी वो उदास और खामोश दिखीं. अभिनव रुबीना को पेंपर करते भी नजर आए. 

बता दें कि रुबीना सो में हमेशा से ही काफी स्ट्रॉन्ग नजर आई हैं. वो हर मुद्दे पर खुलकर सामने आई हैं. उनकी मजबूत पर्सनालिटी फैंस को काफी पसंद है. शो में रुबीना और अभिनव के बीच कई बार मतभेद दिखे हैं. दोनों के बीच कई बार झगड़ा भी हुआ. लेकिन शो में ये पहली बार हुआ जब अभिनव से लड़ाई के बाद वो रोने लगीं. अभिनव से लड़ाई के बाद ये उनका फर्स्ट ब्रेक डाउन था.  
 

 

Advertisement
Advertisement