बिग बॉस 14 में टास्क के लिए अक्सर रिश्तों को बनते-बिगड़ते देखा है. अब एक टास्क में राखी सावंत और रुबीनव (रुबीना और अभिनव) के बीच टकराव देखने को मिलेगा. दरअसल, शो की शुरुआत में रुबीनव और राखी के बीच अच्छा बॉन्ड देखने को मिला था. लेकिन अभिनव की तरफ बढ़ते राखी के पागलपन को देख अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक उनसे इर्रिटेट हो गए हैं. अब एक टास्क में दोनों मिलकर राखी को टारगेट करेंगे और उनका गेम प्लान बिगाड़ने की कोशिश करेंगे.
राखी को रुबीना-अभिनव ने किया टारगेट
प्रोमो वीडियो में रुबीना अभिनव से कह रही हैं कि अब आपके हाथ में है राखी का गेम बिगाड़ना. जो अपने लूप से बाहर निकलेगा अब आप उस बंदे को नेक्स्ट राउंड से निकालेंगे. राखी को मसाज नहीं करने देना, ताकि राखी को गेम में से निकाल सके. राखी को एक्टिविटी करने ही नहीं देंगे. अभिनव कुछ सामान छुपाते भी दिख रहे हैं.
अभिनव को बोली राखी- पंगे लिए मुझसे
इसके बाद वीडियो में दिख रहा है कि राखी अभिनव से कह रही हैं कि आओ लेटो में तुम्हारी मसाज कर देती हूं. इसके बाद राखी तेल ढूंढ़ती हैं. राखी कहती हैं कि मुझे टास्क करने से कैसे रोकेंगे. इनकी बैंड बजा दूंगी मैं. तेल छुपा रहे हो. इसके बाद राखी अभिनव से पूछती हैं कि तूने मुझे क्यों टारगेट किया, पंगे लिए मुझसे. स्टार्ट तुमने किया एंड मैं करूंगी. मैं तुम्हारा जीना हराम कर दूंगी.
वीडियो के कैप्शन में लिखा है- टास्क में राखी बनी रुबीनव की टारगेट. क्या रुबीना दिलैक की इस चाल का सामना कर पाएगी राखी.