बिग बॉस 14 में सोमवार का एपिसोड काफी इमोशनल कर देने वाला रहा. घरवालों ने अपने दिलों में दबे गहरे राज शेयर किए. सभी कंटेस्टेंट्स काफी इमोशनल दिखे. अभिनव शुक्ला और निक्की तंबोली ने भी अपने राज शेयर किए.
डिप्रेशन में चले गए थे अभिनव
अभिनव ने बताया, " मेरी पहली फिल्म जब रिलीज हुई थी तो वो एक किस्म से फ्लॉप थी. उस फिल्म से मुझे बहुत उम्मीदें थी. मैं एक छोटे से टाउन से अपने बलबूते पर मुंबई एक्टर बनने आया था. पहली फिल्म फ्लॉप होने के बाद मुझे डिप्रेशन हो गया. वो एक ऐसा फेज था कि मैं अपने आप को बोलता रहा कि ज्यादा उस पर ध्यान मत दे, चलता रह. और उसके चलते मैंने 2 साल गंवा दिए. जिसमें न काम करने की इच्छा थी और न काम मिला. मैं बैंकरप्ट हो गया था.''
निक्की की हुई किडनैपिंग
वहीं निक्की तंबोली ने बताया,''जब मैं 19 साल की थी तो मैंने अपना करियर मॉलिंग के जरिए शुरू किया था. मेरी किडनैपिंग हुई थी. एक कास्टिंग डायरेक्टर ने कहा था कि वो मुझे किसी से मिलाएंगे जो मुझे मॉडलिंग असाइंमेंट देंगे. जब मैं उनसे मिली तो वहां तीन-चार और लड़कियां थी. मुझे उन लोगों ने सिलेक्ट कर लिया था. इसके बाद कास्टिंग डायरेक्ट ने मुझे कॉल किया पूरा अमांउट लेने के लिए जाना हैं. इसके बारे में मैंने मेरे घरवालों को भी नहीं बताया था.''
'' उस व्यक्ति ने मुझे 4 लाख रुपये दिए. दुबई में शूट था. उन्होंने मुझे किडनैप कर लिया था. उन्होंने कहा था कि आपके सारे पैसे दो, एटीएम से हमें पैसे दे दो, पर्सनल फोन भी दे दो. इसके बाद उन्होंने मुझे छोड़ दिया. इसके बाद मैंने फैमिली को बताया. फिर इंवेस्टिंग में पता चला कि उन्होंने पैसों के लिए ये किया था. ''