scorecardresearch
 

प्रतीक बब्बर ने बदला लुक, बालों में कराया रेड कलर, नेल्स किए पेंट

प्रतीक ने अपने आधे बालों और एक आई ब्रो को लाल रंग में रंग लिया है. तस्वीर में उनका लुक थोड़ा अजीब जरूर लग रहा है लेकिन इसके पीछे की वजह उन्होंने अपने कैप्शन के जरिए साफ कर दी है.

Advertisement
X
प्रतीक बब्बर
प्रतीक बब्बर

बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर चाहते हैं कि किसी भी लिंग या समाज द्वारा उन्हें परिभाषित नहीं किया जाए. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने अपने आधे बालों और एक आई ब्रो को लाल रंग में रंग लिया है. तस्वीर में उनका लुक थोड़ा अजीब जरूर लग रहा है लेकिन इसके पीछे की वजह उन्होंने अपने कैप्शन के जरिए साफ कर दी है.

प्रतीक ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा- वे मुझ पर हंसते हैं क्योंकि मैं अलग हूं... मैं उन पर हंसता हूं क्योंकि वो सभी एक जैसे हैं. जोकर." क्योंकि सोमवार को प्रतीक का जन्मदिन था तो बहुत से लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. इसी क्रम में एक्टर टाइगर श्रॉफ भी उन्हें विश किया. टाइगर ने लिखा- सिर्फ तुम ही इस लुक में अच्छे दिख सकते थे. हैप्पी बर्थडे चैम्प.

हालांकि प्रतीक ने ये साफ नहीं किया है कि क्या उनका ये लुक उनकी किसी आने वाली फिल्म के लिए है या फिर उन्होंने बस यूं ही एक्सपेरिमेंट के लिए ऐसा किया है. हाल ही में प्रतीक ने अपनी एक और तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह अपने स्टाइलिस्ट से अपने नाखूनों पर नेलपॉलिश लगवाते नजर आए थे. उनकी इन तस्वीरों से ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि वह किसी ट्रांसजेंडर किरदार की तैयारी तो नहीं कर रहे.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by prateik babbar (@_prat)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by prateik babbar (@_prat)

निजी जिंदगी की बात करें तो प्रतीक साल 2019 में सान्या सागर संग शादी के बंधन में बंध गए थे. दोनों साल 2017 से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. बीते कुछ वक्त से दोनों के अलग होने की खबरें काफी वायरल हो रही थीं. हालांकि दोनों ने ही इन खबरों का खंडन किया है. खबरों की मानें तो दोनों ने अपने बीच के मामलों को निपटा लिया है और अब उन्होंने साथ में ही रहने का फैसला किया है. वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रतीक जल्द ही फिल्म मुंबई सागा में काम करते नजर आएंगे.

देखें: आजतक LIVE TV 

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement