scorecardresearch
 

शमिता से दिव्या बोलीं- गेम में तुम्हारा जीना हराम न किया तो देखना, दोनों के बीच छिड़ी जंग

शमिता इस बात पर गुस्सा होती हैं और दिव्या से कहती हैं कि उन्हें बात करने में उनसे कोई दिलचस्पी नहीं है. इस पर दिव्या कहती हैं कि शमिता तुम्हें सिर्फ मेरे से टास्क के दौरान बात करनी थी, अब नहीं. शमिता कहती हैं कि हां इसलिए की थी, जिससे मैं तुम्हारा असली चेहरा राकेश को दिखा सकूं. मुझे तुमसे बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं है.

Advertisement
X
शमिता शेट्टी
शमिता शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शमिता और दिव्या के बीच छिड़ी जंग
  • वीडियो हो रहा वायरल
  • दिव्या ने दी शमिता को धमकी

टीवी के सबसे पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी' ने एक नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें दिव्या और शमिता के बीच तू-तू-मैं-मैं होती नजर आ रही है. क्लिप में आप देख सकते हैं कि दिव्या कहती नजर आती हैं, "कोई भी व्यक्ति खुद को बॉस समझकर अपनी गेम खेल नहीं सकता और न ही अपनी अलाइंस बना सकता है. उन्हें दूसरों से ढंग से बात करनी होगी." ऐसे में शमिता, नेहा के साथ किचन में खाना पकाने लगती हैं और दिव्या को इग्नोर कर देती हैं. दिव्या पूछती हैं कि आपको बात नहीं करनी है? मैं बात कर रही हूं आपसे. इतने में दिव्या को गुस्सा आ जाता है और वह खाने में बोतल से पानी डाल देती हैं. 

शमिता और दिव्या में पैदा हुई दरार
शमिता इस बात पर गुस्सा होती हैं और दिव्या से कहती हैं कि उन्हें बात करने में उनसे कोई दिलचस्पी नहीं है. इस पर दिव्या कहती हैं कि शमिता तुम्हें सिर्फ मेरे से टास्क के दौरान बात करनी थी, अब नहीं. शमिता कहती हैं कि हां इसलिए की थी, जिससे मैं तुम्हारा असली चेहरा राकेश को दिखा सकूं. मुझे तुमसे बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voot (@voot)

दिव्या इस पर शमिता से कहती हैं कि नहीं तुम्हारा जीना हराम किया इस गेम में न, तो देख लेना. इस पर शमिता कहती हैं कि चलो ठीक है, आजमा लो. बता दें कि जब इस गेम शो के सीजन की शुरुआत हुई थी तो शमिता और दिव्या दोनों ही काफी अच्छी दोस्त थीं, लेकिन बाद में जब करण जौहर ने शमिता को बताया कि दिव्या उनके पीठ पीछे बुराई करती हैं तो इस पर शमिता भड़क उठी थीं और उन्होंने दिव्या से दूरी बना ली थी. 

Advertisement

BB OTT: शमिता शेट्टी ने किया खुलासा, मुझे है Colitis की समस्या, नहीं खा सकतीं नॉर्मल खाना

हाल ही में शमिता की लड़ाई एक्स-कनेक्शन राकेश के साथ भी होती नजर आई थी. शमिता का कहना था कि राकेश को दिव्या और निशांत सपोर्ट कर रहे हैं. साथ ही शमिता ने राकेश को बोला था कि वह दिव्या पर विश्वास न करें. इस पर राकेश ने कहा था कि आपको हर टाइम इस तरह बर्ताव करने की जरूरत नहीं है. वह अपनी टोन संभालकर बात करें और अपनी गेम खेलें. 

 

Advertisement
Advertisement