scorecardresearch
 

कॉमेडी शो में Bharti Singh को आया गुस्सा, गेस्ट संग सेट छोड़कर भागे पति हर्ष लिंबाचिया

शो को दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स ने इस बार एक और कदम उठाया है. हर्ष और भारती को भी एक गेम में इन्वॉल्व किया है. भारती सिंह प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही मां बनने वाली हैं. ऐसे में भारती सिंह के काफी मूड स्विंग्स हो रहे हैं, जिसकी जानकारी हर्ष देते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया
भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारती को क्यों आया 'गुस्सा'
  • मेकर्स ने शेयर किया वीडियो
  • हर्ष भी सेट से बाहर की ओर भागे

कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया अपना 'द खतरा खतरा' शो चलाते हैं. इस शो को होस्ट भी दोनों मिलकर ही करते हैं. सोमवार से शुक्रवार कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले इस शो में इस हफ्ते कपल्स आने वाले हैं. आखिर इस बार शो की थीम 'कपल्स वीक' जो रखी है. इसी कड़ी में रश्मि देसाई-उमर रियाज की जोड़ी आएगी. इनका साथ देने के लिए युविका चौधरी और प्रिंस नरूला की जोड़ी आएगी. दोनों ही कपल टीम आपस में कई मनोरंजक गेम्स खेलते नजर आएंगे. 

भारती को आया 'गुस्सा'
शो को दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स ने इस बार एक और कदम उठाया है. हर्ष और भारती को भी एक गेम में इन्वॉल्व किया है. भारती सिंह प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही मां बनने वाली हैं. ऐसे में भारती सिंह के काफी मूड स्विंग्स हो रहे हैं, जिसकी जानकारी हर्ष देते नजर आ रहे हैं. मेकर्स ने जो शो का नया प्रोमो शेयर किया है, उसमें भारती और हर्ष की जोड़ी बाकी की आई दोनों जोड़ियों संग एक फ्रिस्बी गेम खेलते नजर आ रहे हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

गेम में भारती और हर्ष, रश्मि-उमर और युविका-प्रिंस के पास फ्रिस्बी थ्रो करेंगे. चारों अपने सिर के ऊपर एक कार्टून रखेंगे. जो फ्रिस्बी चारों में से किसी के सिर पर रखे कार्टून पर लगेगी, वह कार्टून भारती या हर्ष में से किसी का हो जाएगा. भारती और हर्ष फ्रिस्बी फेंककर खेल की शुरुआत करते हैं. ऐसे में भारती सिंह को बीच में गुस्सा आ जाता है और वह फ्रिस्बी को इधर-उधर फेंकने लगती हैं. 

Advertisement

जब मां को ICU में छोड़ Bharti Singh को करनी पड़ी थी कॉमेडी, याद किए पुराने दिन

डरकर पहले युविका और प्रिंस वहां से निकल जाते हैं. इसके बाद रश्मि और उमर चले जाते हैं. आखिर में हर्ष भी भारती के गुस्से से खुद को बचाने के लिए सेट छोड़कर बाहर की ओर भाग जाते हैं. फैन्स के बीच भारती का यह क्यूट वीडियो काफी वायरल हो रहा है. खबरों की मानें तो भारती सिंह अप्रैल के महीने में बेबी को जन्म देंगी. हर्ष, भारती की प्रेग्नेंसी के दौरान काफी देखभाल कर रहे हैं. दोनों ही जल्द ही पेरेंटहुड पीरियड एन्जॉय करते नजर आएंगे.  

 

Advertisement
Advertisement