scorecardresearch
 

भारती सिंह ने रोहित शेट्टी को किया KISS, पहनाई फूलों की माला, पति हर्ष के उड़े होश!

शो का टीजर शेयर करते हुए भारती सिंह ने वीडियो शेयर किया है. रोहित के आने की अनाउंसमेंट करते हुए भारती जोर से चीखने लगती हैं. जैसे ही रोहित स्टेज पर आते हैं, भारती पहले तो उन्हें फूलों की माला पहनाती हैं, इसके बाद गाल पर किस करती हैं.

Advertisement
X
भारती सिंह
भारती सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारती ने किया रोहित को किस
  • हर्ष ने यूं किया रिएक्ट
  • सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

टीवी डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने 3' में इस बार के वीकेंड एपिसोड में फिल्ममेकर रोहित शेट्टी आने वाले हैं. शो के होस्ट भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया इनका स्वागत करेंगे. रोहित शेट्टी के आने से भारती काफी खुश नजर आएंगी. सोशल मीडिया पर कॉमेडियन ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह रोहित के आने से बहुत खुश होती नजर आ रही हैं. साथ ही उन्हें फूलों की माला भी पहनाती दिखाई दे रही हैं. 

मजेदार है भारती और रोहित का यह वीडियो
शो का टीजर शेयर करते हुए भारती सिंह ने वीडियो शेयर किया है. रोहित के आने की अनाउंसमेंट करते हुए भारती जोर से चीखने लगती हैं. जैसे ही रोहित स्टेज पर आते हैं, भारती पहले तो उन्हें फूलों की माला पहनाती हैं, इसके बाद गाल पर किस करती हैं. गले से भी लगाती हैं. यह सब देख भारती के पति हर्ष को अच्छा नहीं लगता और वह पीछे खड़े देखते हुए कॉमेंट मारते हैं. 

पति हर्ष ने यूं किया रिएक्ट
हर्ष कहते हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. इसके साथ ही वह रोहित शेट्टी से कहते हैं कि शादी के बाद से भारती और वह सोशल डिस्टेंसिंग की प्रैक्टिस कर रहे हैं. इस पर रोहित कहते हैं कि तभी तो यह हाल है. बता दें कि रोहित शेट्टी हाल ही में साउथ अफ्रीका के केपटाउन से वापस लौटे हैं. वह रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग पूरी करके मुंबई लौटे हैं. 

Advertisement

कॉमेडी शो के स्क्रिप्ट राइटर को दिल दे बैठीं थीं भारती सिंह, आज हैं टीवी के सेलिब्रिटी कपल

रियलिटी शो को प्रमोट करने के लिए ही रोहित शेट्टी इस डांस रियलिटी शो के स्टेज पर आएंगे. मालूम हो कि भारती सिंह, पिछले साल इस स्टंट बेस्ड रियलिटी शो का हिस्सा रही थीं. भारती हमेशा से ही रोहित संग फ्लर्ट मारने को लेकर सुर्खियों में रही हैं. दोनों की बॉन्डिंग भी काफी मजबूत नजर आती है. ऐसे में रोहित शेट्टी को इतने समय बाद देख भारती खुशी से फूली नहीं समाती हैं. 

 

Advertisement
Advertisement