scorecardresearch
 

'भाबीजी घर पर हैं' फेम सौम्या ने फैन की सलाह पर रखा बेटे का नाम

Bhabhiji Ghar Par Hain टीवी सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' फेम अनीता भाभी यानी सौम्या टंडन ने बीते महीने मां बनी थीं. सौम्या टंडन ने बेटे के नाम का खुलासा किया है.

Advertisement
X
सौम्या टंडन PHOTO: इंस्टाग्राम
सौम्या टंडन PHOTO: इंस्टाग्राम

Bhabhiji Ghar Par Hain टीवी सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' फेम अनीता भाभी यानी सौम्या टंडन ने बीते महीने मां बनी थीं. सौम्या टंडन ने बेटे के जन्म की खुशी सोशल मीड‍िया पर शेयर करते हुए फैंस से अपने बच्चे का नाम रखने को कहा था. सौम्या ने फैंस से बेटे का यून‍ीक नाम सजेस्ट करने की गुजार‍िश की थी. आख‍िरकार फैंस की तरफ से आए बहुत सारे नाम की ल‍िस्ट में से एक नाम सौम्या ने चुन ल‍िया है.

ह‍िंदुस्तान टाइम्स को द‍िए इंटरव्यू में सौम्या टंडन ने बताया, मैंने अपने बेटे का नाम Miran रखा है, ये नाम लड़कियों का होता है, इसल‍िए मैंने इसमें एक a जोड़ द‍िया है. अब मेरे बेटे का नाम Miraan Tandon Singh (मिरान टंडन स‍िंह) है. इस नाम का मतलब होता है, राजाओं का राजा. सौम्या ने कहा, मुझे अलग सा नाम चाह‍िए था. सबसे ज्यादा शौर्या नाम के सजेशन मिले, जो मेरे और मेरे पत‍ि सौरभ के नाम से मिलकर बनता. लेकिन यूनीक नेम की वजह से मैंने मिरान को फाइनल किया है.  

Advertisement

सौम्या ने बताया, उन्हें इस नाम का सजेशन स‍िंगापुर में रहने वाली एक फैन ने द‍िया है. इस खूबसूरत नाम की सलाह के बदले सौम्या उन्हें एक शानदार ग‍िफ्ट भेजने की प्लान‍िंग कर रही हैं. सौम्या ने सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी के बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था- 'आज मैं जादूगर की तरह फील कर रही हूं. ऐसा लग रहा है कि मैं एक सुपरहीरो बन गई हूं. मैं प्रेग्नेंट हूं. मैं हर लम्हा जीने की कोशिश कर रही हूं.' बता दें कि इससे पहले सौम्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई फोटोज़ शेयर की थी जिनमें वो अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं थीं.

View this post on Instagram

Our bundle of joy!

A post shared by Saumya Tandon (@saumyas_world_) on

View this post on Instagram

My little munchkin needs a name. We have not been able to decide. Common let your suggestions pour. Need your help. If I choose your name, My little prince will send you a gift😬Hint hint: name should be unique, small and should have a great meaning.

A post shared by Saumya Tandon (@saumyas_world_) on

सौम्या अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने वर्कआउट की फोटोज और वीडियोज भी शेयर करती रहती हैं. वे अपनी हेल्थ को लेकर काफी सजग रहती है. सौम्या साल 2016 में अपने बॉयफ्रेंड सौरभ देवेंद्र सिंह संग शादी के बंधन में बंधीं थीं. दोनों शादी से पहले कई सालों तक रिलेशनशिप में थे. बता दें कि अपनी प्रेग्नेंसी के चलते उन्होंने शो से ब्रेक लिया हुआ था. वो काफी समय से शो से गायब थीं. वर्क फ्रंट की बात करें तो 'सौम्या टंडन' को शो 'भाबीजी घर पर हैं' से खूब शोहरत हासिल हुई और इस शो के साथ ही उन्हें घर-घर में पहचाना जाने लगा. शो में उनका किरदार अनीता भाभी का है. उनके किरदार को खूब पसंद किया गया. इसके अलावा वे फिल्म 'जब वी मेट' में नज़र आ चुकी हैं. इसमें वो करीना कपूर की बहन के किरदार में नजर आई थीं.

Advertisement
Advertisement