scorecardresearch
 

गोवा में छुट्टियां मना रहीं जेनिफर विंगेट, हाई स्लिट ड्रेस में वायरल हुई तस्वीर

सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "रेडी टु टू ऑफ." इस कमाल की तस्वीर के सोशल मीडिया पर आते ही फैन्स ने इसे धड़ाधड़ शेयर करना शुरू कर दिया और महज कुछ ही घंटों में इस फोटो को 5 लाख से ज्यादा लोग लाइक और शेयर कर चुके हैं.

Advertisement
X
जेनिफर विंगेट
जेनिफर विंगेट

अनलॉक होने के साथ ही एक तरफ जहां लोगों ने अपने काम पर लौटना शुरू कर दिया वहीं दूसरी तरफ उन लोगों को आजादी मिल गई जिन्हें घूमने फिरने का काफी शौक है. तमाम बॉलीवुड और टीवी सितारे अब तक घूमने के लिए अपनी पसंदीदा लोकेशन्स पर रवाना हो चुके हैं, और इसी क्रम में अब 'बेहद' स्टार जेनिफर विंगेट भी गोवा पहुंच चुकी हैं.

जेनिफर गोवा में तमाम फन एक्टिविटी कर रही हैं और वहां के बीच पर रिलैक्स कर रही हैं. जेनिफर ने हाल ही में गोवा से अपनी एक नई तस्वीर शेयर की है जिसमें वह ग्रीन कलर की हाई स्लिट ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. काले चश्मे और ऑफ शोल्डर ड्रेस के साथ जेनिफर इस तस्वीर में काफी कूल लग रही हैं. वह इस तस्वीर में एक क्लब कार में बैठी नजर आ रही हैं.

सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "रेडी टु टू ऑफ." इस कमाल की तस्वीर के सोशल मीडिया पर आते ही फैन्स ने इसे धड़ाधड़ शेयर करना शुरू कर दिया और महज कुछ ही घंटों में इस फोटो को 5 लाख से ज्यादा लोग लाइक और शेयर कर चुके हैं. जेनिफर ने और भी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह व्हाइट टॉप और पिंक स्कर्ट में नजर आ रही हैं.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Ready to tee off.

A post shared by Jennifer Winget (@jenniferwinget1) on

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Sit back. Stretch and simply stare!

A post shared by Jennifer Winget (@jenniferwinget1) on

टैटू ने खींचा फैन्स का ध्यान

तस्वीर में उन्होंने अपने बाल खोल रखे हैं और वह खुद से कुछ दूरी पर किसी चीज को देखती नजर आ रही हैं. तस्वीर में जो चीज सबसे ज्यादा ध्यान खींचती है वो है जेनिफर के पैर पर बना कमाल का टैटू. जेनिफर ने क्योंकि अपने पैर सामने रखी एक दूसरी कुर्स पर रखे हुए हैं. इसलिए उनका टैटू साफ नजर आ रहा है जिसकी फैन्स ने कमेंट बॉक्स में काफी तारीफें की हैं.

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement