scorecardresearch
 

प्रत्युषा बनर्जी की मौत को 5 साल, कैसी लाइफ जी रहे उनके बॉयफ्रेंड रहे राहुल राज?

महीने भर पहले राहुल ने एक इंटरव्यू में बातचीत की थी. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में राहुल ने कहा था- बाकी लोगों की तरह मैं भी खुश रहना चाहता हूं. कोई भी जिंदगी में दुख और दर्द नहीं चाहता है. मेरी शादी को दो साल हो गए हैं लेकिन अभी भी मैं फैमिली शुरू करने के लिए सही समय का इंतजार कर रहा हूं.

Advertisement
X
राहुल राज और प्रत्युषा बनर्जी
राहुल राज और प्रत्युषा बनर्जी

टीवी एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी 1 अप्रैल 2016 को ये दुनिया छोड़कर चली गई थीं. प्रत्युषा की सुसाइड करने की खबर ने सभी को चौंका दिया था. वहीं प्रत्युषा के माता-पिता का मानना था कि प्रत्युषा ने सुसाइड नहीं किया था. प्रत्युषा के परिवारवालों ने एक्ट्रेस के सुसाइड के पीछे उसके बॉयफ्रेंड राहुल राज का हाथ बताया था.

बता दें कि प्रत्युषा का टीवी एक्टर राहुल राज सिंह के साथ अफेयर चल रहा था. प्रत्युषा की मौत के लिए राहुल राज पर आरोप लगाए गए थे.  

कैसी लाइफ जी रहे राहुल राज?

महीने भर पहले राहुल ने एक इंटरव्यू में बातचीत की थी. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में राहुल ने कहा था- 'बाकी लोगों की तरह मैं भी खुश रहना चाहता हूं. मैं अपने लॉस से उबरना चाहता हूं और खुशियों भरी यादों की तरफ मूवऑन करना चाहता हूं. कोई भी जिंदगी में दुख और दर्द नहीं चाहता है. मेरी शादी को दो साल हो गए हैं लेकिन अभी भी मैं फैमिली शुरू करने के लिए सही समय का इंतजार कर रहा हूं. मेरी पत्नी और पेरेंट्स को मुझ पर बहुत भरोसा है. और मैं उन्हें खुश रखना चाहता हूं. उन्होंने मुश्किल वक्त में मेरा साथ दिया.'

Advertisement

'टीवी शो स्टोरी बन गई थी जिंदगी'

आगे उन्होंने कहा था- 'प्रत्युषा के निधन के बाद मेरी जिंदगी टीवी शो की स्टोरी बन गई थी. मैं अभी भी हैप्पी लाइफ के लिए स्ट्रगल कर रहा हूं. लेकिन इन सब के बावजूद मैं मजबूती से खड़ा हूं. मैंने महसूस किया है कि मेरी पत्नी और पेरेंट्स ने कैसे इस दर्द से निकलने में मेरी मदद की.'  

एक नजर में प्रत्युषा करियर जर्नी

प्रत्युषा बनर्जी का जन्म झारखंड के जमशेदपुर में 10 अगस्त, 1991 को हुआ था. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में रक्त संबंध से की थी. उन्हें पॉपुलैरिटी मिली सुपरहिट टीवी सीरियल बालिका वधु से. इसके बाद वे झलक दिखला जा, बिग बॉस 7, कॉमेडी क्लासेज और ससुराल सिमर का जैसे सीरियल में नजर आईं.

 

Advertisement
Advertisement