बिग बॉस का सीजन 13 हर मायने में सुपरहिट है. बिग बॉस के इस सीजन ने अपने पिछले सीजन के मुकाबले बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. लगातार बिग बॉस टीआरपी चार्ट पर बेहतर कर रहा है. इस बार के सीजन में मस्ती भी ज्यादा है और अग्रेशन भी. बिग बॉस 13 ने अग्रेशन के सारे रिकार्ड तोड़ डाले हैं. पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है कि घर में कोई ना कोई चोटिल हो रहा है.
आसिम को हुआ पेनकिलर का ओवरडोज
अब इसी बात पर मुहर लगा रही हैं हिमांशी खुराना जो हाल ही में बिग बॉस के घर से बाहर हो गई हैं. घर से बाहर आते ही हिमांशी ने कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं. हिमांशी ने बताया है कि बिग बॉस के घर में आसिम रियाज बेहोश हो गए थे. उनकी माने तो आसिम की सिद्धार्थ के साथ जोरदार लड़ाई हो गई थी. उसके बाद आसिम को काफी सारी पेनकिलर खानी पड़ी, जिसके चलते वो बेहोश हो गए. हिमांशी के मुताबिक आसिम ने एक साथ तीन पेनकिलर ली थी. इसके बाद ऊपर से आसिम को दर्द के इंजेक्शन भी दिए गए थे.
हिमांशी सिर्फ यहीं नहीं रुकी, उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ शुक्ला घर में सबसे अग्रेसिव कंटेस्टेंट हैं. वो कहती हैं ' सिद्धार्थ शुक्ला का सिर्फ एक एजेंडा है,दूसरो को चोटिल करना. अगर टास्क कभी पूरा नहीं हो पाता तो सिद्धार्थ अग्रेसिव हो जाते हैं. लेकिन उनके इस नेचर के बावजूद वो सिर्फ दो ही बार नॉमिनेट हुए हैं.'
दर्द में रोते थे आसिम रियाज
हिमांशी खुराना ने ये भी बताया कि आसिम को एक बार नहीं कई बार चोट लगी. उनके मुताबिक दर्द के चलते आसिम का एक हाथ भी काम नहीं कर रहा था. वो कहती हैं 'लोगों को बस आसिम की बाहर की चोटे दिखाई दी. उसको काफी अंधरूनी चोटे भी लगी थीं. '
हिमांशी ने इस बात का भी जिक्र किया कि सिद्धार्थ शुक्ला ने आसिम को उठाकर फेक दिया था.
अब हिमांशी कितना सच बोल रही हैं और कितना झूठ ये तो कहना मुश्किल है लेकिन ये बात किसी से नहीं छिपी है कि बिग बॉस घर में हिमांशी और आसिम की अलग ही केमिस्ट्री देखने को मिलती थी. दोनों एक दूसरे के काफी करीब थे.ऐसे में हिमांशी का यूं बार-बार आसिम रियाज का बचाव करना और सिद्धार्थ शुक्ला पर हमला करना स्वभाविक हो जाता है.