आसिम रियाज के बड़े भाई उमर रियाज की बिग बॉस 15 के घर में एंट्री हो चुकी है. बिग बॉस के घर जाने से पहले एक इंटरव्यू में उमर रियाज ने अपने बारे में बहुत सारे राज खोले. उमर ने बताया कि “मैं बचपन से ही इस इंडस्ट्री में आना चाहता था क्योंकि मैं बॉलीवुड सितारों का बहुत बड़ा फैन हूं. मैं उनकी नकल करता था. उनकी तरह डांस करता था. मैं हमेशा त्योहारों और शादियों में बॉलीवुड के गानों पर डांस करता था. बचपन से ही मेरे दिमाग में एक एक्टर बनने का सपना रहा है लेकिन मुझे ये नहीं पता था कि मैं कहां से शुरू करूं.
उमर ने आगे बताया कि, आसिम के बिग बॉस आने और पॉपुलैरिटी पाने के बाद मुझे बिग बॉस की क्षमता और इससे मिलने वाली पॉपुलैरिटी का एहसास हुआ. मैंने मुंबई आने का फैसला कर लिया. बिग बॉस की टीम ने मेरे काम और मुझमें क्षमता देखी और इस बार पार्टिसिपेट करने के लिए खुद संपर्क किया.
आसिम ने नहीं की मेरे नाम की सिफारिश
उमर रियाज ने बताया कि आसिम ने बिग बॉस के लिए कभी भी मेरे नाम की सिफारिश नहीं की और उनकी टीम भी कभी बिग बॉस के निर्माताओं से संपर्क नहीं करती है. बल्कि आसिम ने बिग बॉस में आने से पाले मुझे कुछ टिप्स दी है. असिम ने मुझे घर के अंदर किसी की नकल न करने की सलाह दी है. उन्होंने मुझे जितना हो सके रियल होने के लिए कहा है. मुझे अपना और लोगों के लिए स्टैंड लेने की भी सलाह दी.
BB: बाथरूम में नहा रही थीं विधि पंड्या, दरवाजे का लॉक तोड़ते दिखे प्रतीक सहजपाल, मचा बवाल
एक दूसरे से कितने अलग हैं उमर और आसिम रियाज
जब उमर से पूछा गया कि आप और आसिम एक दूसरे से कितने अलग है तो उन्होंने कहा कि- मेरे एजुकेशन और पेशे ने मुझे धैर्य दिया है. मैं थोड़ा उनसे ज्यादा शांत हूं. एक सर्जन होने के नाते मैं ज्यादा आक्रामक नहीं हो सकता. घर के अंदर मैं निश्चित रूप से मजाकिया, प्यारा और केयरिंग होने जा रहा हूं. लेकिन अगर कोई मेरा मजाक उड़ाता है तब मेरा नेगेटिव पक्ष सामने आ सकता है. जो काफी बुरा है. आसिम और मुझे यह आक्रामकता हमारे पिता से मिली है. हम दोनों अपशब्द नहीं सुन सकते हैं.
Bigg Boss 15 Round Up: प्रतीक की मनमानी ने शमिता को रुलाया, ईशान-माइशा में बढ़ी नजदीकियां
उमर ने बताया कि बिग बॉस के जरिए मैं TV और फिल्मों में अपना करियर बनाना चाहता हूं. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं सर्जरी का अभ्यास नहीं करूंगा. मैं अपने रुचि और पेशे दोनों में संतुलन बना रहा हूं.