scorecardresearch
 

खतरों के खिलाड़ी: बेटे के सामने हीरो बनना चाहते हैं अर्जुन बिजलानी, शेयर किया एक्सपीरियंस

बातचीत में अर्जुन बिजलानी ने अपने डर और एक्सपीरियंस के बारे में बताया. अर्जुन ने कहा कि वह अपने बेटे के सामने ऐसा हीरो बनाना चाहते है, जो हार नहीं मानता. इसलिए उन्होंने स्टंट्स में अपना सौ प्रतिशत दिया.

Advertisement
X
अर्जुन बिजलानी
अर्जुन बिजलानी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बेटे के हीरो बनना चाहते हैं अर्जुन
  • ठंडे पानी से सबसे ज्यादा डरते हैं अर्जुन

रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का सीजन 11 बहुत जल्द टीवी पर आने वाला है. खतरों के खिलाड़ी के कई प्रोमो आ गए हैं और इससे साफ है कि फैन्स को एंटरटेन करने के लिए कंटेस्टेंट तैयार हैं. खतरों के खिलाड़ी 11 में आपके चहेते सितारे खतरनाक स्टंट्स करते नजर आएंगे. ऐसे में आजतक से टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने खास बातचीत की.

बेटे के हीरो बनना चाहते हैं अर्जुन

बातचीत में अर्जुन बिजलानी ने अपने डर और एक्सपीरियंस के बारे में बताया. अर्जुन ने कहा कि वह अपने बेटे के सामने ऐसा हीरो बनाना चाहते है, जो हार नहीं मानता. इसलिए उन्होंने स्टंट्स में अपना सौ प्रतिशत दिया. इस बारे में बताते हुए अर्जुन ने कहा, 'मैंने शो पर भी ये कहा है कि मैं मेरे बेटे का हीरो बनाना चाहता था. इसलिए मैंने सारे स्टंट दिलेरी से किया, क्योंकि वो टीवी पर मुझे स्टंट परफॉर्म करते नहीं देखेगा तो क्या सोचेगा. मैं उसके लिए एक उदाहरण सेट करना चाहता था और मैंने शो में मेरा 100% दिया है.' 

आर्थिक तंगी से जूझ रहीं शगुफ्ता अली की मदद के लिए आगे आए रोहित शेट्टी, बोलीं- खुशनसीब हूं

डर के आगे जीत है?

अर्जुन ने आगे कहा, 'डर तो बहुत था और स्टंट्स करने से पहले बहुत डर लगा, लेकिन अगर आप हिम्मत करोगे तभी शो में आगे जाओगे. इसलिए मुझे मेरे हर डर से सामना करना ही था. डरना भी जरूरी है क्योंकि लाइफ में किसी चीज को हल्के में नहीं लेना चाहिए. मुझे कीड़े-मकोड़े इन सबसे बहुत गंदी फीलिंग आती है. वह एक मुश्किल स्टंट था. सांपों के साथ और अलग-अलग प्राणियों के साथ स्टंट करना बिलकुल आसान नहीं था.' 

Advertisement

इस चीज से सबसे ज्यादा डरते हैं अर्जुन

अपने सबसे बड़े डर के बारे में अर्जुन बिजलानी ने कहा, 'मेरा सबसे बड़ा डर ठंडा पानी है. मैं हमेशा पानी वाले स्टंट में पानी छूकर देखता था. ठंडे पानी में स्टंट करना आसान नहीं, लेकिन मैंने किया. रोहित सर हमें हौसला देने के लिए वहां थे. सबसे जरूरी ये कि मैं अपने फैंस को भी निराश नहीं करना चाहता था. इसलिए शो में मैंने हर स्टंट में मेरा बेस्ट दिया. शो में स्टंट्स करना आसान नहीं था और मैं खतरों से खेला हूं. मैं कहूंगा कि शो को जब दर्शक देखेंगे तो उनके बहुत ज्यादा मजा आने वाला है.'

 

Advertisement
Advertisement