Anupamaa Written Update: अनुज के होश में आते ही अनुपमा उन्हें गुंडो से लड़ने के लिए डांटने लगती हैं. उसके बाद अनुज मजाक में कहते हैं कि में कितना बेकार लग रहा हूं मेरे बाल भी नहीं बने हुए हैं इतने में अनुपमा अपने हाथों से अनुज के बाल बनाने लगती हैं और अनुज देखते रह जाते हैं.
अनुज एक्सीडेंट के बाद ठीक हो चुके हैं 14 दिसंबर एपिसोड में दिखाया गया कि अनुपमा को पूरी तरह अपने प्यार का एहसास हो जाता हैं मन ही मन वह काफी खुश हैं लेकिन बिना किसी ट्विस्ट के सीरियल कैसा इस कहानी में भी अनुज की दोस्त मालविका की एंट्री से जोरदार ट्विस्ट आने वाला है. आइए जानते हैं पिछले एपिसोड में क्या क्या हुआ.
अनुपमा रखेंगी अनुज का ध्यान
कल एपिसोड में दिखाया गया कि पाखी अनुपमा से अनुज के हाल चाल लेती हैं, उसके बाद वह अनुपमा से कहती हैं कि आप अनुज की बेस्टफ्रेंड हैं. फिर बापूजी अनुपमा से कहते हैं कि वह अपने दिल का फैसला लेने से पहले सबकी रजामंदी क्यों ले रही हैं. अनुपमा का कहना है कि एक मां के लिए यह बहुत मुश्किल है. बापूजी कहते हैं चिंता छोड़ दो अब अनुज के साथ वनराज भी हैं तुम बस अनुज का ध्यान रखो.
Bigg Boss 15, 13 Dec Written Updates: सलमान ने कंटेस्टेंट्स को दिया खास ऑफर, इमोशनल हुए उमर
अनुपमा पहुंची अनुज के घर
अनुपमा अनुज के घर जाने के लिए तैयार हो जाती हैं जिसके बाद जीके अनुज से कहते हैं कि उन्हें अभी मालविका के बारे में नही सोचना चाहिए. क्योंकि अब अनुपमा उनके घर रुकने आ रही है. फिर जीके अनुज की टांग खीचने लगते हैं. अनुज खुश होकर पूछते हैं कि अनुपमा कब आएगी.
अनुपमा को हो रहा प्यार का एहसास
अनुपमा का डांस ही एहसास कराता है कि उन्हें अनुज से प्यार है, उनको आस पास महसूस कर वह मुस्कुराने लगती हैं. अनुपमा अनुज के घर पहुंच जीके को कॉल करती हैं. लेकिन पहुंचते ही उनके हाथ अनुज और मालविका की तस्वीर लग जाती है. उसके बाद अनुपमा अनुज को कह देती हैं कि परेशान होने की जरूरत नहीं वह उनसे कोई सवाल नहीं करेंगी. अनुज सोचते है कि वह सही वक्त आने पर अनुपमा को मालविका के बारे में बता देंगे. आगे देखना होगा कि मालविका अनुपमा की जिन्दगी में आकर उनको अनुज के और करीब ले जाएंगी या बहुत दूर.