scorecardresearch
 

KBC 13: शतरंज के खेल से जुड़ा 1 करोड़ का सवाल, जवाब नहीं दे सकी कंटेस्टेंट, आपको है पता?

कौन बनेगा करोड़पति में 1 दिसंबर को आई राजनंदिनी कलिता ने 50 लाख रुपये का पॉइंट जीता था. असम से आई इस 14 साल की कंटेस्टेंट से बिग बी खासे इंप्रेस नजर आए थे. हालांकि 1 करोड़ में अटकी राजनंदिनी के इस सवाल का क्या आप जवाब दे पाएंगे?

Advertisement
X
राजनंदिनी-अमिताभ बच्चन
राजनंदिनी-अमिताभ बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 1 करोड़ रुपये के सवाल का जवाब क्या आप जानते हैं
  • असम की राजनंदिनी फंस गई इस ट्रिकी सवाल में

कौन बनेगा करोड़पति के 13 इस सीजन को चाइल्ड एपिसोड में ऑलमोस्ट एक करोड़पति मिलने ही वाला था लेकिन एक सवाल की वजह राजनंदिनी करोड़पति बनने से रह गई थी. असम के इस चैंप से एक करोड़ के सवाल के रूप में पूछा गया, 12 साल 4 महीने और 25 दिन का कौन यंगेस्ट चेस ग्रैंडमास्टर है.

ऑप्शन थे- (a)रमेशबाबू प्रगनंदा, (b)अभिमन्यू मिश्रा (c)बेथ हारमॉन (d)गुकेश डोम्माराजू 

मिर्जापुर के मशहूर एक्टर 'ललित' की मौत, 'मुन्ना त्रिपाठी' ने जताया दुख

याद नहीं आ रहा था जवाब 

सवाल पूछे जाने के दौरान राजनंदिनी ने बताया कि उसने इसकी पढ़ाई की है लेकिन उन्हें जवाब याद नहीं आ रहा है. इस सवाल पर काफी सोच विचार करने के बाद उन्होंने इसे क्वि‍ट करने का फैसला लिया था. इसके ऐवज में उन्हें 50 लाख पाइंट्स प्राइजमनी के रूप में मिला है. इस सवाल का सही जवाब है ऑप्शन बी अभिमन्यू मिश्रा. 

'Mohanlal's Marakkar' सलमान-अक्षय कुमार को दी मात, रिलीज से पहले इस फिल्म ने कमाए 100 करोड़

प्रेसिडेंट बनना चाहती हैं राजनंदिनी 

राजनंदिनी ने अमिताभ बच्चन से बातचीत के दौरान बताया कि वो आगे चलकर देश की प्रेसिडेंट बनना चाहती हैं. चैनल द्वारा ऑर्गनाइज किए गए इस चाइल्ड स्पेशल सेगमेंट में एक से बढ़कर एक बच्चे शिरकत कर रहे हैं. हॉटसीट पर पहुंचने वाले ये कंटेस्टेंट बिग बी अपनी अनोखी बातों व आदतों से इंप्रेस करते रहते हैं. 

Advertisement

वर्णिका ने जीते दस हजार 
राजनंदिनी के बाद वर्णिका कोठारी ने हॉट सीट जॉइन किया था. वर्णिका इस दौरान 10,000 पॉइंट्स जीतने में कामयाब रही थी. 
इस हफ्ते केबीसी का 1000वां ऐपिसोड पूरा होगा. जहां बिग बी अपने परिवार श्वेता बच्चन और नतिनी नव्या नवेली संग नजर आएंगे. इस मस्तीभरे एपिसोड में महानायक के कई सीक्रेट्स पता चलने वाले हैं, जहां जया बच्चन भी वीडियो कॉल के जरिए कनेक्ट होंगी. 

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement