टीवी के पॉपुलर शोज में से एक 'अलादीन- नाम तो सुना होगा' 31 अगस्त से अपने तीसरे सीजन के साथ दर्शकों के बीच वापसी कर चुका है. इस शो का प्रोमो कुछ दिनों पहले ही दर्शकों के सामने आया है, जिसे देख फैन्स उतावले हो रहे हैं. मेकर्स के अनुसार दर्शकों को इस बार सीरियल अलादीन में कई नई चीजें देखने को मिलेंगी, जो पिछले दो सीजन्स में देखने को नहीं मिली हैं.
अलादीन को मिला नया दोस्त
जानकारी के मुताबिक शो में अब अलादीन और जैस्मिन के रोमांस के साथ अलादीन अपने एक नए साथी संग मस्ती करता दिखेगा. ये साथी है फैज, जो हर चुनौती में अलादीन का साथ देने वाला है. फैज का किरदार एक्टर विपुल त्यागी निभा रहे हैं. विपुल त्यागी एक आउटसाइडर हैं, जो पिछले एक साल से मुंबई में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
एक इंटरव्यू में जब विपुल त्यागी से 'अलादीन- नाम तो सुना होगा' के बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया, 'मैं पिछले एक साल से मुंबई में ऑडिशन दे रहा हूं. इस शो को जो प्रोडक्शन हाउस बनाता है, उसे भी मैंने काफी समय पहले ऑडिशन दिया था. जब वो अलादीन- सीजन 3 की कास्टिंग कर रहे थे तब मुझे एक दिन कॉल आया और मुझसे मेरे किरदार फैज के अंदाज में एक क्लिप भेजने को कहा गया. मैंने वो ऑडिशन वीडियो बनाकर उन्हें भेजा और फिर जाकर मुझे अलादीन के दोस्त फैज का किरदार मिला.'
विपुल त्यागी आगे बताया, 'अलादीन जैसा शो मिलना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. मैंने अभी तक कई एड फिल्म्स की हैं लेकिन इतना बड़ा शो मेरे हाथ पहली बार लगा है. मैं इस शो के लिए काफी उत्साहित हूं. मुझे उम्मीद है कि लोगों को मेरा काम पसंद आएगा. एक कलाकार को जब दर्शक एक्सेप्ट कर लेते हैं, तब उसे सफल माना जाता है. मुझे उम्मीद है कि अलादीन के दोस्त फैज के रूप में दर्शक मुझे स्वीकार करेंगे और मेरा किरदार लोगों के बीच में खूब पसंद किया जाएगा.'
सिद्धार्थ निगम से हो गई है विपुल त्यागी की दोस्ती
विपुल त्यागी ने 'अलादीन- नाम तो सुना होगा' के कुछ एपिसोड शूट कर लिए हैं. सेट के दौरान अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'सेट पर मुझे काफी फ्रीडम मिलती है. हमारे डायरेक्टर अमनदीप सर एक्सप्लोर करने का पूरा चांस देते हैं. हाल में मैंने एक सीन शूट किया है, जिसके खत्म होने के बाद सभी ने मेरे लिए खड़े होकर तालियां बजाई. मेरे लिए यह खास पल था, जो हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा. शो के लीड कलाकार सिद्धार्थ निगम भी मुझे काफी मदद करते हैं. वो सीन शूट करने से पहले सलाह देते हैं और समझाते हैं कि हम उसे कैसे परफॉर्म कर सकते हैं.'
बता दें कि सीरियल 'अलादीन- नाम तो सुना होगा' सोनी सब पर आता है. इस शो के तीसरे सीजन में टीवी एक्टर सिद्धार्थ निगम, आशी सिंह, प्रणीत भट्ट, फरहिना परवेज, स्मिता बंसल संग अन्य एक्टर्स हैं. आशी सिंह इस शो में जैस्मिन के किरदार में नई आई हैं. उनसे पहले ये किरदार एक्ट्रेस अवनीत कौर निभा रही थीं. सिद्धार्थ और अवनीत की जोड़ी को फैन्स का बेशुमार प्यार मिला था.