बॉलीवुड स्टार्स अक्षय कुमार और सारा अली खान इस बार 'द कपिल शर्मा शो' में बतौर गेस्ट नजर आने वाले हैं. दोनों ही डायरेक्टर आनंद एल राय संग नजर आएंगे. इनकी फिल्म 'अतरंगी रे' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. हाल ही में सोशल मीडिया पर सोनी टीवी ने कॉमेडी शो का एक प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें अक्षय कुमार, कृष्णा अभिषेक को मामा गोविंदा के नाम से चिढ़ाते नजर आ रहे हैं.
अक्षय ने ली कृष्णा की फिरकी
कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के बीच कुछ अच्छे रिलेशन्स नहीं चल रहे हैं. 'द कपिल शर्मा शो' में कृष्णा अभिषेक कई अवतार धारण करते हुए नजर आते हैं. इसमें वह कभी धर्मेंद्र बनते दिखाई देते हैं तो कभी अमिताभ बच्चन, जैकी श्रॉफ, मिथुन चक्रवर्ती या सपना. इन सभी किरदारों के बारे में अक्षय कुमार कहते हैं कि कभी नकली अमिताभ जी बनता है, कभी नकली जैकी. सब नकली. लेकिन मामा से पंगा असली लिया है.
Iss baar Sunday hoga #Atrangi aur anokha kyunki @akshaykumar marenge hasi ka chauka! 😂 Dekhiye #TheKapilSharmaShow, iss Shani-Ravi raat 9:30 baje, sirf Sony par. pic.twitter.com/DkMmtSItqH
— sonytv (@SonyTV) December 17, 2021
अक्षय कुमार की इस बात पर कृष्णा अभिषेक पोकर चेहरा रखने की कोशिश करते नजर आते हैं. वहीं, सारा अली खान और आनंद अल राय, अक्षय कुमार की इस बात को सुनकर अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. अक्षय कुमार, कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के परिवार को लेकर तंज कसते हैं. दोनों के ही परिवार में साल 2016 से बातचीत बंद है. रिलेशनशिप परिवार के बीच काफी स्ट्रेस में नजर आता है.
पत्नी से 12 साल छोटे हैं कृष्णा अभिषेक, वन नाइट स्टैंड के बाद शुरू हुई लव स्टोरी
इसी साल 'द कपिल शर्मा शो' में गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता अहूजा संग शो का हिस्सा बने थे. ऐसे में कृष्णा अभिषेक ने यह एपिसोड नहीं किया था. उन्होंने खुद को इससे दूर रखा था. तब भी मीडिया में गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के बीच के रिलेशन पर काफी चर्चा हुई थी. कृष्णा अभिषेक सबसे ज्यादा इस शो में सपना का किरदार निभाते नजर आते हैं, जिसका ब्यूटी पार्लर भी होता है.