बॉबी देओल स्टारर सीरीज आश्रम के पहले सीजन का दूसरा पार्ट 11 नवंबर को रिलीज होने जा रहा है. इसे वीडियो स्ट्रीमिंग एप्लीकेशन MX प्लेयर पर देखा जा सकेगा. इस सीरीज में बॉबी देओल ने एक धूर्त धर्म गुरू का किरदार निभाया है. पहला सीजन काफी लोकप्रिय हुआ है और इसमें बॉबी देओल के लुक से लेकर कहानी तक हर चीज की काफी तारीफ हुई थी.
प्रकाश झा के निर्देशन में बनी इस सीरीज के पहले सीजन के दूसरे पार्ट का फैन्स को बेसब्री से इंतजार था और अब बहुत जल्द उनका इंतजार खत्म होने जा रहा है. दूसरे पार्ट का नया टीजर वीडियो रिलीज कर दिया गया है जिसमें बताया गया है कि सीरीज का नया पार्ट 11 नवंबर से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा.
इस टीजर वीडियो में बॉबी देओल काफी इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं और बैकग्राउंड में बॉबी डायलॉग बोल रहे हैं, "आश्रम की परंपरा वो जो मैं तय करूं, अधिकार वो जो मैं बताऊं." काशीपुर वाले बाबा (मॉन्टी) का उनका अंदाज डायलॉग में साफ झलक रहा है और ये टीजर सीरीज के लिए फैन्स का एक्साइटमेंट और बढ़ाने वाला है.
Kya #Aashram ke dusre adhyay mein bajega Baba ka jaykaara?
— Bobby Deol (@thedeol) October 22, 2020
Jaaniye November 11, 2020 ko, #AashramChapter2 on @mxplayer! #Japnaam🙏@prakashjha27 @AaditiPohankar @IamRoySanyal @DarshanKumaar @anupria_goenka @AdhyayanSsuman @iamtridha @vikkochhar @tusharpandeyx @iamsacchinshrof pic.twitter.com/wVcFQUvsmP
क्या थी पहले पार्ट की कहानी?
टीजर वीडियो शेयर करते हुए बॉबी देओल ने लिखा, "क्या आश्रम के दूसरे अध्याय में बजेगा बाबा का जयकारा? जानिए 11 नवंबर 2020 को आश्रम चैप्टर 2 में." बता दें कि पहले सीजन में दिखाया गया था कि किस तरह बाबा काशीपुर वाला आश्रम की आड़ में तमाम गैरकानूनी काम कर रहा है लेकिन क्योंकि उन्होंने धर्म की आड़ ले रखी है इसलिए उन्हें कोई रोकता टोकता नहीं है.
ये भी पढ़ें-