हारकर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं! प्रतीक सहजपाल बिग बॉस 15 के वही बाजीगार बन चुके हैं, जिन्होंने ट्रॉफी हारकर भी विनर से ज्यादा प्यार और सपोर्ट अपने नाम कर लिया है. कलर्स ने भले ही तेजस्वी प्रकाश को इस सीजन का विनर बना दिया, लेकिन असल मायनों में एक सच्चा विनर वही होता है, जो फैंस के दिलों पर राज करता है. पूरा देश इस बात का गवाह बन रहा है कि फैंस का बेशुमार प्यार और सपोर्ट हारने के बावजूद भी प्रतीक सहजपाल को मिल रहा है.
फैंस से लेकर बड़े-बड़े सेलेब्स तक, ज्यादातर लोग विनर को बधाई देने के बजाए शो के फर्स्ट रनर अप प्रतीक सहजपाल पर अपना प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें ही अपना विनर बता रहे हैं. यह देखकर हम तो सिर्फ यही कह सकते हैं कि भले ही तेजस्वी बिग बॉस 15 की विनर हैं, लेकिन फैंस के विनर तो अभी भी प्रतीक सहजपाल ही हैं. आज इस खास मौके पर हम आपको प्रतीक सहजपाल कि उन खूबियों से रुबरु करेंगे, जिसकी वजह से आज वो हर किसी के फेवरेट बन गए हैं.
प्रतीक सहजपाल जब पहली बार बिग बॉस ओटीटी में आए थे, तो लोगों को लगा था कि वो काफी बदतमीज और मूडी होंगे, लेकिन शो के पहले ही हफ्ते में प्रतीक ने अपने लिए लोगों की कड़वी सोच को प्यार में बदल दिया था. बिग बॉस ओटीटी में लोगों के दिल जीतने के बाद प्रतीक सहजपाल शिद्दत से बिग बॉस 15 का हिस्सा बनना चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने बीबी ओटीटी के विनर की रेस से खुद को बाहर तक कर लिया था.
बिग बॉस ओटीटी के बाद प्रतीक सहजपाल ने बिग बॉस 15 में धमाकेदार एंट्री की. लेकिन प्रतीक को शो में कोई समझ नहीं पाया. उनकी पहले ही हफ्ते में सबसे ज्यादा लड़ाइयां हुईं, जिसके लिए सलमान खान ने पहले ही वीकेंड का वार एपिसोड में उनको जमकर फटकारा था. सलमान ने प्रतीक को गाली तक दे दी थी. सलमान की डांट का प्रतीक पर ऐसा गहरा असर हुआ कि फिर उन्होंने कभी सलमान खान को उन्हें बदतमीज कहने का मौका नहीं दिया और प्रतीक की इस बात ने शो की जर्नी के दौरान सलमान खान का दिल भी जीत लिया.
दोस्तों के दोस्त हैं प्रतीक सहजपाल
प्रतीक सहजपाल ने शो में जिससे भी दोस्ती निभाई पूरे दिल से निभाई. शो में दुश्मनों के आगे प्रतीक कभी झुके नहीं, और दोस्तों को अपनी वजह से कभी झुकने नहीं दिया. प्रतीक शो में सिर्फ जीतने के मकसद से गए थे, लेकिन जब बात उनके दोस्तों पर आती थी, तो वो हार मानने से कतराते भी नहीं थे.
निशांत और शमिता शेट्टी संग प्रतीक की दोस्ती की आज मिसालें दी जा रही हैं. सोशल मीडिया पर तीनों की दोस्ती को लेकर #pranisha ट्रेंड करने लगा है. प्रतीक ने शो में बता दिया कि वो कितने सच्चे और दिल से दोस्ती निभाने वाले इंसान हैं.
दबंग स्टाइल में फ्रंट फुट पर खेला गेम
बड़े-बड़े सेलिब्रिटी के बीच आकर भी प्रतीक ने कभी खुद को दबने नहीं दिया. एक यंग और नया चेहरा होकर भी प्रतीक ने अपने दबंग स्टाइल से बड़े बड़े सेलेब्स को पीछे छोड़ दिया. घरवाले जहां अपने लिए स्टैंड लेने से भी डरते थे, प्रतीक उस वक्त भी दूसरों के हक के लिए अपनी आवाज बुलंद रखते थे. प्रतीक ने दोस्ती और दुश्मनी दोनों खुलकर की. उन्होंने शो के पहले हफ्ते से लेकर आखिरी दिन तक, फ्रंट फूट पर गेम खेला. कई बार प्रतीक के कुछ फैसलों से उनके दोस्त भी खिलाफ होते दिखे, लेकिन फिर भी उन्होंने हमेशा दबंग होकर सही का साथ दिया और खुलकर बेबाक तरीके से अपनी बातें सामने रखीं.
शिद्दत से किए टास्क
बिग बॉस 15 में यूं तो कई टास्क रद्द हुए हैं, लेकिन प्रतीक ने हर टास्क में शिद्दत से परफॉर्म किया. टास्क में लूपहोल निकालना हो या जीत का कोई शॉर्टकट, प्रतीक ने बिना किसी से डरे पूरे जोश के साथ हर टास्क में अपना बेस्ट देने की कोशिश की है.
गुड लुक्स, सिक्स पैक एब्स से जीते फैंस के दिल
प्रतीक सहपाल बिग बॉस 15 के सबसे स्ट्रॉन्ग प्लेयर होने के साथ शो के सबसे हैंडसम कंटेस्टेंट भी रहे. प्रतीक का गुड लुकिंग फेस और उनकी शानदार बॉडी पर हर कोई फिदा हो गया. इन सबके ऊपर प्रतीक की मिलियन डॉलर स्माइल. प्रतीक जब भी हंसते और मुस्कुराते उनके फैंस भी खुशी से झूम उठते थे. प्रतीक एक सेंसिबल और शानदार प्लेयर होने के साथ अंदर से बच्चों की तरह कोमल हैं. प्रतीक जब भी किसी बात से हर्ट होते तो उनके आंसू निकल आते, प्रतीक के इसी क्यूट अंदाज पर पूरा देश उनपर फिदा हो गया है.
गुरु से भी आगे निकले
दमदार पर्सनैलिटी और शानदार गेम से प्रतीक अपने गुरु करण कुंद्रा पर भी पूरे गेम में भारी पड़ते दिखे हैं. पूरे शो में दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाइयां देखने को मिलीं. करण जहां अपनो के लिए भी स्टैंड लेने से कतराते थे, तो वहीं, प्रतीक दूसरों के लिए भी लड़ पड़ते थे और अपनी इसी दमदार और दबंग पर्सनैलिटी के चलते वो अपने गुरु पर भी भारी पड़ गए.