टीवी डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर' बच्चों के लिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां देश के कोने-कोने से आए किड्स अपना हुनर दिखा सकते हैं. यह शो अपना चौथा सीजन लेकर आ रहा है. फैन्स इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
इस बार भी शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, गीता कपूर और अनुराग बसु इस शो को जज करेंगे. वहीं, ऋत्विक धनजानी और परितोश त्रिपाठी इस सीजन को होस्ट करेंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और अनुराग बसु समेत शो के होस्ट एक एपिसोड को शूट करने की कितनी मोटी रकम लेते हैं?
शो टीआरपी की लिस्ट में अपनी जगह बना चुका है. शो के सेट से कई मजाकिया वीडियोज वायरल होते हैं. व्यूअर्स को कंटेस्टेंट्स की इमोशनल स्टोरीज सुनने को मिलती हैं. मेकर्स दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहते हैं. शिल्पा शेट्टी अपने स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. वह एक एपिसोड के करीब 18 से 20 लाख रुपये चार्ज करती हैं. यह हाइएस्ट पेड जजेज में से एक हैं.
टीवी एक्टर ऋत्विक धनजानी ने कई शोज होस्ट किए हैं. दर्शकों को गुदगुदाने में वह कामयाब हैं. परितोश त्रिपाठी संग इनकी जोड़ी फैन्स को काफी पसंद आती है. शो को होस्ट करने के मामले में वह काफी पॉपुलर हो रहे हैं. वह भी एक एपिसोड के तीन से पांच लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं.
परितोश त्रिपाठी इस सीजन भी ऋत्विक धनजानी संग शो को होस्ट करते नजर आने वाले हैं. इन्होंने अपनी इस बार फीस बढ़ाई है. यह एक एपिसोड के दो से चार लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं. स्टेज पर इनकी कविताएं और शायरी शानदार सुनाई पड़ती हैं.
बॉलीवुड के जाने-माने डारेक्टर अनुराग बसु भी इस रियलिटी शो को जज करते हैं. इन्होंने भी इस साल अपनी फीस बढ़ाई है. वह एक एपिसोड के 10 से 12 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं.