बिग बॉस ओटीटी में निया शर्मा ने बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हाल ही में एंट्री की. बोल्ड और बिंदास निया को बीबी ओटीटी में देखने के लिए फैंस एक्साइटेड दिखाई दिए. लेकिन सभी को ये जानकर बड़ा झटका लगेगा कि निया शर्मा शो की कंटेस्टेंट नहीं बल्कि मेहमान थीं.
निया शर्मा घर में बस 1 दिन रहकर टास्क को पूरा करवाने के लिए आई थीं. निया शर्मा अब बिग बॉस ओटीटी से एग्जिट कर चुकी हैं. सोशल मीडिया पर निया का एक वीडिया वायरल हो रहा है जहां बिग बॉस शो में उनका सफर खत्म होने की बात कह रहे हैं.
बिग बॉस वीडियो में कह रहे हैं- बिग बॉस आप सभी को ये बताना चाहते हैं कि बतौर मेहमान निया की शो में रहने की अवधि अब समाप्त होती है. निया दावेदारी हासिल करने के कार्य को सफलतापूर्वक करवाने के लिए आपका शुक्रिया अदा करते हैं.
बिग बॉस की ये अनाउंसमेंट सुनने के बाद घरवाले खासकर प्रतीक सहजपाल सरप्राइज हो जाते हैं. शमिता शेट्टी भी शॉक्ड दिखती हैं. इसके बाद निया शर्मा घरवालों से विदा लेकर शो से अलविदा लेती हैं.
निया शर्मा बिग बॉस ओटीटी में गेस्ट बनकर जा रही हैं इस बात को मेकर्स ने घरवालों से ही नहीं बल्कि दर्शकों से भी छुपाकर रखा. लोग भी ये अनाउंसमेंट सुनने के बाद शॉक्ड हैं. निया के आने से शो में नई जान आई थी.
निया के शो से जाने की खबर जानने के बाद उनके फैंस निराश हैं. जब निया का प्रोमो आया था तो एक फैन ने लिखा था- अब आएगा मजा. वहीं दूसरे शख्स ने निया के एटिट्यूड की तारीफ की थी.
फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वो निया को सलमान खान के बिग बॉस में देखें. निया को सालों से बिग बॉस करने के ऑफर मिल रहे हैं. लेकिन वो हर बार शो करने से मना कर देती थीं. इस साल भी निया के नाम की चर्चा हुई.