scorecardresearch
 

धर्म की वजह से बॉलीवुड छोड़ रही हैं जायरा? उमर अब्दुल्ला ने लिखा- सवाल करने वाले हम कौन?

दंगल से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली जायरा वसीम ने बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान करते हुए सबको चौंका दिया है. उनके इस फैसले के पीछे धर्म को वजह बताया जा रहा है.

Advertisement
X
जायरा वसीम
जायरा वसीम

दंगल से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली जायरा वसीम ने बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान करते हुए सबको चौंका दिया है. उनके इस फैसले के पीछे धर्म को वजह बताया जा रहा है. दरअसल, जायरा ने अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक इमोशनल नोट शेयर किया है. जायरा के इस फैसले पर सोशल मीडिया में जमकर बहस हो रही है. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से लेकर एक्ट्रेस के फैंस अपना रिएक्शन शेयर कर रहे हैं. 

जायरा वसीम के फैसले पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया. उमर ने लिखा, "हम कौन होते हैं उससे यह सवाल करने वाले. यह उसकी जिंदगी है, जिसे वह खुश रख सकती है"

जायरा के इस अनाउंसमेंट से जहां कुछ लोगों को दुख हुआ है तो वहीं कुछ लोगों ने इसे सही करार दिया है. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का कहना है कि जायरा वापस अपने धर्म के रास्ते आ गई हैं. वहीं किसी की राय में यह कामचोर और नारीवादियों के चेहरे पर भारी थप्पड़ है.वहीं बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य और एक्टर रजा मुराद ने भी अपना रिएक्शन दिया है. सिंगर अभिजीत ने इस अनाउंसमेंट को जायरा का नाटक बताया है.

Advertisement

गौरतलब है कि जायरा ने पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि इंडस्ट्री की वजह से अपने धर्म से दूर होती जा रही है. लेकिन बीते कुछ समय से वह खुद को समझाने की कोशिश कर रही है कि वह जो कर रही है वह सब सही है. लेकिन अंत में उसे समझ आ गया है कि अपने धर्म इस्लाम की बताई हुई राह पर चलने में वो एक बार नहीं बल्क‍ि सौ बार असफल रही हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Zaira Wasim (@zairawasim_) on

बता दें कि जायरा ने बहुत ही कम समय में बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली. दंगल, सीक्रेट सुपरस्टार जैसी फिल्मों में दमदार परफॉरमेंस देने के लिए उन्हें अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है. वे जल्द ही प्रियंका चोपड़ा के साथ 'द स्काई इज पिंक' में नजर आने वाली हैं.

Advertisement
Advertisement