scorecardresearch
 

ये रिश्ता में अब तक का सबसे बड़ा लीप, नाराज फैंस बोले- आपको ही मुबारक शो

राजन शाही ने शो का नाम ना लेते हुए कहा कि वो फरवरी 2020 में सबसे बड़े शो में अब तक का सबसे बड़ा लीप लाने वाले है. उनके इस पोस्ट ये रिश्ता क्या कहलाता है के फैंस काफी नाराज हैं.

Advertisement
X
ये रिश्ता क्या कहलाता है क्या एक सीन
ये रिश्ता क्या कहलाता है क्या एक सीन

टीवी प्रोड्यूसर राजन शाही ने गुरुवार को एक पोस्ट किया. उनके इस पोस्ट के बाद ये चर्चा शुरू हो गई कि ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप आने वाला है. दरअसल, राजन शाही ने शो का नाम ना लेते हुए कहा कि वो फरवरी 2020 में सबसे बड़े शो में अब तक का सबसे बड़ा लीप लाने वाले है. उनके इस पोस्ट ये रिश्ता क्या कहलाता है के फैंस काफी नाराज हैं.

दरअसल, शो में अगर जेनरेशन लीप आएगा तो कार्तिक और नायरा शो से बाहर हो सकते हैं. इससे फैंस खुश नहीं है. फैंस लीड रोल में कार्तिक और नायरा को देखना चाहते हैं. एक यूजर ने लिखा- आप सबसे बड़े शो में लीप लाना चाहते हैं, ये बात तो ठीक है, लेकिन अगर पता चला कि इसके चलते आपने कार्तिक और नायरा में से किसी शो से एग्जिट हुई तो देखना...दिल से कह रही हूं आपकी टाइटैनिक 100 प्रतिशत डूब जाएगी. एक यूजर ने लिखा- कार्तिक और नायरा शो की आत्मा हैं. अगर शो से उन्हें बाहर किया तो आपका शो आपको ही मुबारक हो. बिना कार्तिक और नायरा के ये शो अधूरा है.

Advertisement

एक ने लिखा- बिना कार्तिक और नायरा के हम ये शो नहीं देखेंगे. कार्तिक और नायरा की जोड़ी दुनियाभर की फेवरेट है. प्लीज इन्हें अलग ना करें. प्लीज ऐसा लीप ना लाएं.

View this post on Instagram

BIGGEST LEAP FEB 2020 ON BIGGEST SHOW IS INEVITABLE #NOBODY IS BIGGER THAN A SHOW#BE IT ANYBODY # HUMILITY RESPECT TOWARD A SHOW # HAVE WITH MY DKP TEAM IN THE PAST PROVED THAT #WE LOVE CHALLENGES #2020 FEBURARY #LEAP SOON IN AND ON "BIGGEST SHOW I HAVE PRODUCED TILL DATE AND BIGGEST LEAP" # A BOLD BUT A COLLECTIVE CALL STEP TO "START AFRESH WITH A SELECTED CAST "FEB 2020 " I WILL NOT REPEAT PAST MISTAKE #SO BEST OF LUCK TO MY BEHIND THE SCENES STRENGHT OF CREATIVES WRITERS DIRECTORS AND PRODUCTION# BIGGEST SHOW BIGGEST LEAP #NOBODY IS ABOVE A SHOW🙏 A NEW GENERATINON OF MY MOST LOVED JODI🙏

A post shared by Rajan Shahi (@rajan.shahi.543) on

क्या लिखा था राजन शाही ने?

राजन शाही ने अपनी पोस्ट में लिखा- फरवरी 2020 में सबसे बड़े शो में अब तक का सबसे बड़ा आने वाला है. कोई भी शो से बड़ा नहीं है. एक बोल्ड डिसीजन लेने का समय आ चुका है. अब फरवरी, 2020 से फ्रेश टीम के साथ शो आगे बढ़ेगा. मैं अपनी पुरानी गलती को दोबारा नहीं दोहराना चाहता. कैमरे के पीछे की अपनी टीम को फरवरी में होने वाली इस नई शुरुआत के लिए बेस्ट ऑफ लक. मेरी पसंदीदा जोड़ी की नई पीढ़ी...''

Advertisement

Advertisement
Advertisement