scorecardresearch
 

यश चोपड़ा को किशोर और अनुराधा पौड़वाल को लता सम्मान

मध्यप्रदेश सरकार के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान से यश चोपड़ा को तथा राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान से सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल को सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान वर्ष 2009-10 के लिए दिया जा रहा है.

Advertisement
X

मध्यप्रदेश सरकार के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान से यश चोपड़ा को तथा राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान से सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल को सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान वर्ष 2009-10 के लिए दिया जा रहा है.

संस्कृति मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों आयोजित चयन समिति की बैठक में जूरी ने सर्वसम्मत निर्णय के आधार पर यह निर्णय लिया.

राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान की जूरी में विनोद तिवारी, श्रीराम ताम्रकर, गोविंद नामदेव, गजेन्द्र चौहान एवं वाणी त्रिपाठी शामिल थे. चयन समिति ने सर्वसम्मत निर्णय लेकर वरिष्ठ निर्देशक एवं फिल्मकार यश चोपड़ा के नाम की अनुशंसा की.

फिल्मकार यश चोपड़ा (78) की प्रतिष्ठा लगभग पांच दशक से देश के वरिष्ठ तथा श्रेष्ठ फिल्मों के निर्देशक के रूप में है. अपने बड़े भाई प्रख्यात निर्देशक स्वर्गीय बी.आर. चोपड़ा के साथ उनके सहायक के रूप में कैरियर प्रारंभ करते हुए उन्होंने स्वतंत्र रूप से बेहद सफल और सराहनीय फिल्में निर्देशित की है, जिनमें धूल का फूल, धर्मपुत्र, वक्त, दीवार, कभी-कभी, त्रिशूल, सिलसिला, काला-पत्थर, चांदी, लम्हे, दिल तो पागल है और वीर-जारा आदि शामिल हैं. यश चोपड़ा को अनेक प्रतिष्ठित मान-सम्मान प्राप्त हुए हैं, जिनमें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार भी शामिल है.

Advertisement

यश चोपड़ा को राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान 13 अक्टूबर को खंडवा में आयोजित एक गरिमापूर्ण समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा प्रदान किया जाएगा.

राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान अलंकरण समारोह दिसंबर में इंदौर में आयोजित किया जाएगा. इस समारोह में वर्ष 2009-10 के लिए अनुराधा पौडवाल के साथ प्रख्यात संगीतकार रवि को भी वर्ष 2008-09 के सम्मान से विभूषित किया जाएगा. दोनों ही सम्मानों के अंतर्गत दो-दो लाख की राशि एवं प्रशस्ति पट्टिका प्रदान की जाएगी.

Advertisement
Advertisement