धर्मेद्र की 'यमला पगला दीवाना फिर से' की रिलीज टल गई है. अब 31 अगस्त को रिलीज होगी. इससे पहले यह 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी. 'यमला पगला दीवाना' के तीसरे सीक्वल में सनी और बॉबी देओल भी हैं.
सनी ने बयान में रिलीज की तारीख में बदलाव की जानकारी दी. उन्होंने कहा, "चूंकि 15 अगस्त को दो देशभक्ति की फिल्में 'गोल्ड' और 'सत्यमेव जयते' रिलीज होने वाली थी और 24 अगस्त को हमारे परिवारिक मित्र अनिल शर्मा के बेटे को लॉन्च किया जा रहा है. हमारा आशीर्वाद उनके साथ है."
Aa rahe hai aap se milne "Phir se" 31st August ko.#YamlaPaglaDeewanaPhirSe https://t.co/5EutPUsqCy
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) July 3, 2018
बता दें कि गोल्ड अक्षय कुमार की तो सत्यमेव जयते जॉन अब्राहम की बड़ी फिल्में हैं. गोल्ड ओलंपिक में आजाद भारत के पहले गोल्ड मेडल की कहानी है.
यमला पगला दीवाना का टीजर: 'देओल फैमिली' के साथ फिर खड़े हुए सलमान 'भाई'
सनी देओल ने कहा, "हमारी फिल्म एक स्वस्थ परिवारिक मनोरंजक है, इसलिए हमने 31 अगस्त को दो सप्ताह बाद हमारी फिल्म 'वाईपीडी फिर से' रिलीज करने का फैसला किया है. " इससे पहले आईएएनएस को दिए साक्षात्कार में धर्मेद्र ने कहा था कि 'यमला पगला दीवाना 3' बहुत अच्छी होगी.