सूफी संगीत के दीवानों के लिए अच्छी खबर हैं. विश्व सूफी संगीत समारोह 'जहान ए खुसरो' तीन साल बाद राजधानी दिल्ली में लगने वाला हैं. सूफी संगीत के प्रेमी दिल्ली वालों के लिए 24 मार्च से 'जहान ए खुसरो' मेला आईटीओ में लगने के लिए तैयार हैं. 24 मार्च से 26 मार्च तक चलने वाला वर्ल्ड सूफी फेस्टिवल में दिल्ली वालो को एकसाथ एक ही मंच पर सुरों के सरताजो से भी मिलने का मौका मिलेगा.
सूफी के दिग्गज दलेर मेहंदी, सतींदर सरताज, सुखविंदर सिंह, मालिनी अवस्थी, हंस राज हंस, उस्ताद इक़बाल अहमद खान और सोनम कालरा जैसे कलाकार 'जहान ए खुसरो' में अपनी आवाज का जादू बिखरने आ रहे हैं. तीन दिन तक चलने वाले वर्ल्ड सूफी फेस्टिवल में इस बार एक और बात खास हैं, नेपाल से आए कलाकार एनी चोयिंग ड्रोल्मा और ईरान से आये वियना म्यूजिक एन्सेम्बल भी इस जश्न का हिस्सा हैं.
मालिनी अवस्थी के साथ छठ के गीत
पंजाब के संरक्षक संत हजरत बाबा फरीदुद्दीन गंजशकर और हजरत निजामुद्दीन औलिया को समर्पित यह सूफी फेस्टिवल फिल्मकार और कलाकार मुजफ्फर अली ने शूरु किया था. अली द्वारा शुरू की गई इस तीन दिवसीय सूफी संगीत समारोह 'जहान ए खुसरो' को रुमी फाउंडेशन के तहत सुफियाना माहौल को फिर से पुनर्जीवित करने का एक छोटी सी कोशिश हैं. संगीत लोगों को खुद से रुबरु कराता हैं और विश्व सूफी संगीत समारोह जहान-ए-खुसरों भी ऐसा ही एक मंच हैं जहां सूफी संगीत के जरिए लोगों को उत्साह जनक खुलने का मौका मिलेगा.
सफाईगीरी सिंगेथॉन एंड अवॉर्ड्स में दलेर मेहंदी ने लोगों को झुमाया
एक खास बातचीत में फिल्मकार मुजफ्फर अली साहब के मुताबिक 'सूफी संतों ने समतावाद को नए मायने दिए हैं. अपनी कविताओं, शायरी और नग्मों के जरिए खुदा और उसकी इबादत को नए पहलू दुनिया को समझाए हैं. जो आज कल के समय में बिलकुल सही बैठते हैं. विश्व सूफी संगीत समारोह के जरिये इन संतों को एक बार फिर दिल्लीवाले याद कर सकेंगे. लोकगीत गायिका मालिनी अवस्थी भी फेस्टिवल में अपनी परफॉमेंस से राजधानी दिल्ली में अपने फैंस को झूमने के लिए मजबूर करने वाली हैं.
दलेर मेहंदी के गाने पर कली पुरी और चैनल के सभी एंकर्स ने किया डांस
मालिनी ने बताया कि 'जहान ए खुसरो' एक शानदार प्लेटफार्म है और उभरते सूफी संतों से जुड़ने का बेहतरीन मौका हैं. आज की युवा पीढ़ी सूफी संगीत में दिलचस्पी ले रही हैं. एक कलाकार होने के नाते हमारा काम अपनी आवाज और सुरों के जरिये दर्शकों और खुदा के बीच की दूरियों को मिटा सकें. जाहिर है एक से बढ़ कर एक कलाकार, एक से बढ़ कर एक उनके कलम को तीन दिन तक होने वाले इस संगीत समारोह 'जहान ए खुसरो' दिल्लीवालों के लिये किसी सौगात से कम नहीं हैं.