scorecardresearch
 

सुनील से हुए विवाद पर कृष्णा ने दिया कपिल का साथ

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुए झगड़े में कृष्णा ने कपिल का साथ दिया है. जानें- क्या बोले कृष्णा.

Advertisement
X
कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक
कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक

मेलबर्न से मुंबई लौटते समय फ्लाइट में हुए कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुई लड़ाई के बाद खड़े हुए विवाद में अभिषेक कृष्णा ने कपिल का साथ दिया है. कपिल का साथ देते हुए अभिषेक ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि सफलता उनके सिर पर चढ़ गई है.

कपिल ने सुनील को मारा था जूता, दी थी शो से निकालने की धमकी

कृष्णा ने कहा कि मैंने कॉमेडी सर्कस में कपिल के साथ पांच साल काम किया है और मैं उसकी अच्छी और बुरी दोनों बातें जानता हूं और वो मेरे बारे में जानता है. सुनील और कपिल अच्छे दोस्त हैं, और दोस्त लड़ते है. अभी कपिल अच्छा कर रहा है, उसका शो हिट है और इसलिए लोग इस बात को बढ़ा रहे हैं. कपि‍ल टैलेंटड है और पिछले चार साल से अपनी टीम को साथ लेकर चल रहा है, जो कि छोटी बात नहीं है..

Advertisement

परेशानियों से घिरे कपिल शर्मा को राहत, इस मामले पर मिला स्टे

कृष्णा ने कहा कि सुनील पहले कपिल का शो छोड़ कर जा चुके हैं और फिर वो वापस भी आए. जैसा मैंने कहा कि पीने के बाद दो दोस्त सेट पर, क्रिएटिव इशू पर, डिनर टेबल पर और घर में लड़ाई कर सकते हैं.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया से मुंबई आते समय फ्लाइट में कपिल और सुनील के बीच लड़ाई हुई थी जिसके बारे में कहा जा रहा है कि कपिल ने सुनील को जूता भी मारा था और शो से निकालने की धमकी दी थी.

Advertisement
Advertisement