scorecardresearch
 

क्या रजनीकांत के बाद बॉलीवुड में साउथ के अगले सुपरस्टार होने जा रहे हैं प्रभास?

रजनीकांत के अलावा भी कई दक्षिण भारतीय सुपरस्टार्स ने बॉलीवुड में अपने आपको स्थापित करने की कोशिश की लेकिन कोई भी सितारा रजनीकांत के स्तर की कामयाबी और लोकप्रियता हासिल नहीं कर सका.हालांकि 30 अगस्त को रिलीज़ हो रही फिल्म साहो के साथ ही कई बने बनाए स्टीरियोटाइप्स ढेर हो सकते हैं और बॉलीवुड को एक भरोसेमंद साउथ इंडियन स्टार मिल सकता है.

Advertisement
X
रजनीकांत और प्रभास
रजनीकांत और प्रभास

दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में रजनीकांत को भगवान का दर्जा हासिल है. उनकी फिल्मों को लेकर दीवानगी किसी से छिपी नहीं है लेकिन ये दीवानगी सिर्फ साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी है. रजनीकांत के अलावा भी कई दक्षिण भारतीय सुपरस्टार्स ने बॉलीवुड में अपने आपको स्थापित करने की कोशिश की लेकिन कोई भी सितारा रजनीकांत के स्तर की कामयाबी और लोकप्रियता हासिल नहीं कर सका.

हालांकि 30 अगस्त को रिलीज़ हो रही फिल्म साहो के साथ ही कई बने बनाए स्टीरियोटाइप्स ढेर हो सकते हैं और बॉलीवुड को एक भरोसेमंद साउथ इंडियन स्टार मिल सकता है. दूसरे शब्दों में कहे तो रजनीकांत को टक्कर देने के लिए प्रभास तैयार हो सकते हैं.

प्रभास की फिल्म साहो के लिए मेकर्स कितनी तैयारियों में लगे हैं, ये इस फिल्म को मिलने वाली स्क्रीन्स से साफ होता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ये फिल्म साहो को भारत में 10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है. माना जा रहा है कि इतनी ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज़ होने के चलते ये फिल्म पहले दिन 75 करोड़ की बंपर कमाई कर सकती है. इसके अलावा फिल्म के मेकर्स ने कई बार फिल्म की रिलीज टाली ताकि किसी दूसरी बड़ी फिल्म से इस फिल्म की टक्कर ना हो.

Advertisement

View this post on Instagram

Some good memories from the sets of Saaho for you, darlings! #SaahoOnAugust30 #Saaho @shraddhakapoor @sujeethsign @neilnitinmukesh @apnabhidu @chunkypanday @arunvijayno1 @mandirabedi @maheshmanjrekar @sharma_murli @vennelakish @uvcreationsofficial #BhushanKumar @tseries.official @officialsaahomovie

A post shared by Prabhas (@actorprabhas) on

साहो ने स्क्रीन्स शेयरिंग के मामले में बाहुबली 2 और रजनीकांत की साइंस फिक्शन 2.0 का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अक्षय कुमार और रजनीकांत की 2.0 ग्लोबली 10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. वहीं प्रभास की बाहुबली 2 को दुनियाभर में 9000 स्क्रीन्स मिली थी.  खास बात ये है कि दक्षिण भारत के साथ ही साथ नॉर्थ इंडिया में भी प्रभास की लोकप्रियता भुनाने की कोशिश की जा रही है और इस फिल्म को नॉर्थ इंडिया में 4500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है.  

प्रभास की फिल्म बाहुबली और बाहुबली 2 ने हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया है. इन फिल्मों को हिंदी भाषी क्षेत्रों में खूब पसंद किया गया और प्रभास इन फिल्मों के सहारे उत्तर भारत में भी अपनी जबरदस्त फैन फॉलोइंग बनाने में कामयाब रहे. फिल्म साहो को लेकर भी देश के कई भाग में काफी उत्साह है. ऐसे में अगर ये फिल्म भी ब्लॉकबस्टर कमाई करने में कामयाब रही तो प्रभास अपने रिकॉर्ड्स के सहारे रजनीकांत को टक्कर दे सकते हैं.

Advertisement

प्रभास ने पिछले कुछ सालों में बाहुबली और साहो जैसे प्रोजेक्ट्स ही किए हैं. आमिर खान जैसे परफेक्शनिस्ट की तरह ही वे एक बार में सिर्फ एक फिल्म पर ध्यान दे रहे हैं. जाहिर है, मेकर्स उनकी सफलता के रिकॉर्ड देखते हुए उन पर पैसा लगाने को तैयार है. प्रभास ने साहो में हिंदी में डायलॉग्स भी बोले हैं जिससे कई उत्तर भारतीय दर्शक काफी खुश भी होंगे. हालांकि ये भी सच है कि रजनीकांत की सिनेमा में एक लंबी विरासत रही है लेकिन प्रभास जिस हिसाब से सफल हो रहे हैं वे रजनीकांत के बाद बॉलीवुड में एक बड़े साउथ के सुपरस्टार साबित हो सकते हैं.

Advertisement
Advertisement