scorecardresearch
 

अजनबियों के सामने असहज महसूस करते हैं शाहरुख खान

विनम्रता और अच्छे व्यवहार से हर किसी को आसानी से आकर्षित कर लेने वाले बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान का कहना है कि अजनबियों से मिलने में उन्हें आज भी संकोच महसूस होता हैं.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

विनम्रता और अच्छे व्यवहार से हर किसी को आसानी से आकर्षित कर लेने वाले बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान का कहना है कि अजनबियों से मिलने में उन्हें आज भी संकोच महसूस होता हैं.

47 वर्षीय शाहरुख ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं आज भी जब नए लोगों से मिलता हूं तो मैं असहज महसूस करता हूं, जबकि वे मुझसे ऐसे मिलते हैं जैसे मुझे बरसों से जानते हों.

शाहरुख ने फिल्म 'दीवाना' से 1992 में बॉलीवुड में कदम रखा था और उसके बाद 'बाजीगर', 'कुछ कुछ होता है', 'देवदास', 'स्वदेश', 'चक दे! इंडिया' और 'माइ नेम इज खान' जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया.

फिल्म जगत में आने से कई साल पहले उन्होंने 'फौजी' जैसे टेलीविजन धारावाहिक से दर्शकों के बीच जगह बनाई थी.

Advertisement
Advertisement