scorecardresearch
 

जब परवीन बाबी ने कहा था, 'अमिताभ बच्चन मुझे जान से मारना चाहते हैं'

परवीन बाबी ने कई स्टार्स के साथ काम किया जिनमें अमिताभ बच्चन भी शामिल थे. दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने भी खूब पसंद किया. लेकिन एक समय ऐसा आया जब परवीन ने अमिताभ पर गंभीर आरोप लगाए थे.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन और परवीन बाबी
अमिताभ बच्चन और परवीन बाबी

बॉलीवुड में 70 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस परवीन बाबी जितनी बड़ी सुपरस्टार थीं उनका अंत उतना ही त्रासदी भरा हुआ था. परवीन ने कई स्टार्स के साथ काम किया जिनमें अमिताभ बच्चन भी शामिल थे. दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने भी खूब पसंद किया. लेकिन एक समय ऐसा आया जब परवीन ने अमिताभ पर गंभीर आरोप लगाए थे.

दरअसल डायरेक्टर महेश भट्ट और परवीन बाबी रिलेशनशिप में थे. इससे पहले उनका अफेयर कबीर बेदी के साथ था. कबीर से ब्रेकअप के बाद उन्होंने महेश भट्ट का हाथ थाम लिया लेकिन महेश पहले से ही शादीशुदा थे. 1977 में दोनों का प्यार परवान चढ़ा तो महेश अपनी पत्नी को छोड़कर परवीन के साथ लिव इन में रहने लगे. दो सालों बाद महेश जब परवीन से मिलने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि फिल्मी कॉस्ट्यूम पहने हाथ में चाकू लिये परवीन कोने में खड़ी थीं और कह रही थीं कि सब मुझे मारना चाहते हैं. महेश को एहसास हो गया था कि परवीन के साथ कुछ गंभीर समस्या है.

Advertisement

View this post on Instagram

Today is the anniversary release of the hit movie Deewar. This tragedy was loosely based on the life of notorious Indian gangster, Haji Mastan. Parveen Babi's character was of a modern liberated women as she was shown smoking, drinking and not hesitating in pre-marital sex. No lead actress had attempted such bold role earlier in Hindi films ❤️✨

A post shared by 🕊✨ Parveen Babi Fanpage 🕊✨ (@parveenbabifp) on

परवीन ने एक इंटरव्यू में अमिताभ की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा था कि वह अपनी जिंदगी में सबसे ज्यादा इंप्रेस अमिताभ से हुई थीं और उन्होंने अमिताभ को जेंटलमैन बताया था. हालांकि स्तिजफ्रेनिया जैसी गंभीर बीमारी के चलते उनकी हालत खराब होने लगी थी और इस मानसिक बीमारी के चलते वे काफी पैरानॉइड और हैरान परेशान रहने लगी थीं.

View this post on Instagram

"I would have never gone into a marriage with Kabir just to keep him by my side. I wanted a normal, secure relationship and not a bondage for Kabir and me. If we were to marry, it would be because it was the natural thing to do and not because it was the solution" - Parveen ❤️✨ (1978)

Advertisement

A post shared by 🕊✨ Parveen Babi Fanpage 🕊✨ (@parveenbabifp) on

जब परवीन ने अमिताभ को कहा था गैंगस्टर

उन्हें लगने लगा था कि अमिताभ एक गैंगस्टर हैं और उनकी जिंदगी के पीछे पड़े हैं और उनकी जान लेना चाहते हैं. उन्हें लगता था कि अमिताभ के गुंडों ने उनकी सर्जरी की और उनके कान के नीचे एक चिप और ट्रांसमीटर जैसी चीज लगाई. उन्होंने अमेरिका में अपना इलाज कराया लेकिन भारत वापस लौटने पर उनका करियर खत्म हो चुका था. साल 2005 में परवीन ने गुमनामी में इस दुनिया को अलविदा कहा था. उनकी बॉडी को क्लेम करने आखिरकार महेश भट्ट पहुंचे थे.

Advertisement
Advertisement