सलमान खान की मोस्ट पॉपुलर फ्रैंचाइजी दबंग-3 की शूटिंग जल्द शुरू होगी. इस बार मूवी पहले से ज्यादा बेहतर और बड़ी होगी. खबरों की मानें तो सलमान खान की दबंग 3 में विलेन के रोल के लिए कन्नड़ एक्टर किच्चा सुदीप को लिया जाएगा. 15 जनवरी को सुदीप की अपकमिंग फिल्म पैलवान का टीजर रिलीज हुआ था. जिसे देखने के बाद सलमान ने एक्टर के काम की तारीफ की थी. इस तारीफ को सुदीप के दबंग 3 में कास्ट किए जाने से जोड़ा जा रहा है.
हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ से सुदीप की कास्टिंग पर कोई बयान नहीं आया है. सूत्रों के मुताबिक, ''सुदीप और सलमान खान लंबे समय से साथ आने की प्लानिंग कर रहे हैं. आखिरकार चीजें सही बन पाई हैं. दबंग 3 में दोनों के बीच टॉम एंड जैरी जैसा रिश्ता देखने को मिला. सुदीप के किरदार में ग्रे शेड्स देखने को मिलेंगे.' बताते चलें कि दबंग सीरीज की दोनों फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट थीं.
.@KicchaSudeep , you have taken what we started to another level👏, all the best and congrats to the MAN, to the PAILWAAN💪 https://t.co/laQtS6WofQ
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) January 15, 2019
खबरों के मुताबिक दबंग 3 को प्रभुदेवा डायरेक्ट करेंगे. उन्होंने सुदीप को कहानी का ब्रीफ भी दे दिया है. कन्नड़ एक्टर ने कॉप ड्रामा के लिए हामी भी भर दी है. अरबाज खान मूवी को प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसकी शूटिंग अप्रैल में शुरू होगी. खबरें हैं कि फिल्म का शूट 90-100 दिन तक चलेगा. सोनाक्षी सिन्हा सलमान की पत्नी रज्जो का रोल करेंगी.
ये फिल्म 2019 में क्रिसमस पर फिल्म रिलीज हो सकती है. ऐसे में दबंग 3 की बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र से टक्कर संभव है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
#pailwan #kicchasudeep #sudeepians #kicchanahudugaru #kiccha #bbk6 #biggbosskannada
View this post on Instagram
Advertisement
Tomorrow 4.45pm #PailwaanTeaser... 29hrs left to watch #pailwaan #KicchaSudeep in action 🔥
बता दें कि सलमान ने अपने फैंस को किच्चा सुदीप की फिल्म पैलवान की तारीफ कर हैरान किया था. सलमान ने सुदीप की फिल्म का टीजर ट्वीट करते हुए लिखा था- ''किच्चा सुदीप, हमने जो शुरू किया था उसे तुम दूसरे लेवल पर लेकर गए हो. ऑल द बेस्ट और पैलवान को बहुत बधाई.'' रेसलिंग बेस्ड सुदीप की फिल्म में सुनील शेट्टी भी अहम रोल में हैं.