भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का रूटीन यूं तो बहुत व्यस्त रहता है, लेकिन दोनों को जब भी वक्त मिलता है साथ में वैकेशन पर निकल जाते हैं. खबर है कि न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज जीतने के बाद विराट और अनुष्का किसी अज्ञात जगह पर साथ में छुट्टियां बिता रहे हैं.
दोनों अक्सर ही एक दूसरे के साथ तस्वीरें अपलोड करते रहते हैं और हाल ही में विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का के साथ एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. तस्वीर में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा साथ में किसी बहुत नेचुरल और हरी-भरी लोकेशन पर घूमते दिख रहे हैं. तस्वीर के कैप्शन में विराट ने बस इतना ही लिखा- "मेरी है."
फोटो में कैप, शॉर्ट्स और टीशर्ट पहने विराट कोहली हाथ पकड़कर अनुष्का से आगे चलते नजर आ रहे हैं और उनके पीछे चल रहीं अनुष्का पीछे मुड़कर कैमरा की तरफ देख रही हैं. अनुष्का ने भी कैप लगाई हुई है और लोअर-टीशर्ट और स्पोर्ट शूज पहने हुए हैं. अनुष्का की मुस्कुराती हुई यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है.
View this post on Instagram
अनुष्का शर्मा ने भी एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है. इस तस्वीर में दोनों को ट्रेकिंग के दौरान पेड़ों के नीचे बैठ कर आराम फरमाते देखा जा सकता है. तस्वीर के कैप्शन में अनुष्का शर्मा ने लिखा- बेस्ट फ्रेंड्स फॉरेवर. एक और जहां फैन्स उनकी तस्वीरों से खुश हैं वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस कपल को ट्रोल कर रहे हैं.
View this post on Instagram
कुछ लोग ऐसे भी हैं जो विराट-अनुष्का को लगातार अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर करने के लिए ट्रोल कर रहे हैं. लोगों ने विराट की तस्वीर पर कमेंट बॉक्स में लिखा कि क्या विराट कोहली और अनुष्का शर्मा हर वक्त अपने साथ फोटोग्राफर साथ लेकर घूमते रहते हैं. बता दें कि विराट और अनुष्का के वैकेशन के दौरान कई बार उनकी रोमांटिक इन हाउस या आउटडोर तस्वीरें सोशल मीडिया पर आती रहती हैं.
View this post on Instagram