scorecardresearch
 

विकास ने की जिंदगी में कई गलतियां, फैन्स के साथ करना चाहते हैं शेयर

विकास गुप्ता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में विकास बता रहे हैं कि वो अब अपनी जिंदगी की हर बड़ी भूल फैन्स के साथ शेयर करेंगे.

Advertisement
X
विकास गुप्ता
विकास गुप्ता

प्रोड्यूसर विकास गुप्ता आजकल खूब सुर्खियों में चल रहे हैं. प्रियांक और पार्थ के साथ जब से उनका झगड़ा हुआ है, उनकी जिंदगी सभी के लिए पहेली बन गई है. कुछ समय पहले ही विकास गुप्ता ने बताया था कि वो एक बाइसेक्शुअल हैं. विकास की जिंदगी की वो एक ऐसी सच्चाई थी जिसे जान हर कोई हैरान रह गया था. लेकिन उस वक्त भी विकास ने वो सच्चाई गर्व से बताई थी. अब विकास ने एक वीडियो के जरिए बड़ा एलान किया है.

विकास का बड़ा एलान

विकास गुप्ता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में विकास बता रहे हैं कि वो अब अपनी जिंदगी की हर बड़ी भूल फैन्स के साथ शेयर करेंगे. विकास वीडियो में कहते हैं- मुझे किसी ने भी इस दुनिया की सच्चाई नहीं बताई थी. इसलिए मैंने कई गलतियां की, कई बार बुरा लगा. अब मैंने अभी तक जो भी कुछ सीखा है और जो भी गलतियां की हैं, मैं सब Vgyaan के जरिए आपके साथ शेयर करूंगा. किसी दूसरे की गलती से सीखना हमेशा बेहतर होता है.

Advertisement

View this post on Instagram

This is my way for giving it back the love I have been getting #sonamwangchuk VGyaan No one got me prepared for the real world. So I made mistakes and I got hurt. What ever I have learnt on my journey and I continue to do so will now be shared under #Vgyaan with all of you. It’s always superb to learn from someone’s else mistake 💙🧡 #vikasgupta #Lostsouls #lifelessons #precious #quarantinelife #share Please share your experiences as well so that VGyaan can keep increasing 😉 #outandabout to change my world #bekind

A post shared by Vikas Guppta (@lostboyjourney) on

अब विकास बीते कुछ समय से सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव हो गए हैं. जब से उनकी प्रियांक और पार्थ संग नोकझोंक हुई है, उनका फैन्स के साथ बातचीत का सिलसिला काफी बढ़ गया है. वो लगातार अपने विचार फैन्स के बीच रख भी रहे हैं और खुद को सही भी साबित कर रहे हैं.

फिल्म दिल बेचारा पर बोलीं जैकलीन, 'सुशांत की एक्टिंग से स्क्रीन जगमगा जाएगी'

जल्द शुरू होगी जॉन की फिल्म सत्यमेव जयते 2 की शूटिंग, मेकर्स कर रहे खास तैयारी

दिल बेचारा की ओटीटी रिलीज से नाखुश

वैसे कुछ समय पहले विकास गुप्ता ने सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा को ओटीटी पर रिलीज ना करने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि फैन्स कुछ वक्त और इंतजार कर सकते हैं, लेकिन फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज होना चाहिए. विकास ने फैन्स से भी उस मुहिम में उनके सपोर्ट की मांग की थी. प्रोड्यूसर की वो पहल सभी को पसंद आई थी और हर किसी ने अपना समर्थन भी दिया था.

Advertisement
Advertisement