scorecardresearch
 

मुंबई मेट्रो ने बनाई वत्सल-इशिता की जोड़ी, एक्टर ने बताई अपनी लव स्टोरी

वत्सल ने कहा कि इशिता ने जब मुझसे पूछा कि तुम मुझसे शादी क्यों करना चाहते हो तो मैंने उसे कहा कि मुंबई में मेट्रो का काम चल रहा है और इस वजह से ट्रैफिक बहुत होता है और इतने ट्रैफिक में मैं तुमसे मिलने नहीं आ सकता इसलिए हम शादी कर लेते है

Advertisement
X
वत्सल सेठ और ईशिता दत्ता सोर्स इंस्टाग्राम
वत्सल सेठ और ईशिता दत्ता सोर्स इंस्टाग्राम

वत्सल सेठ और इशिता दत्ता टीवी की दुनिया की पॉपुलर जोड़ियों में शुमार हैं. लॉकडाउन के दौरान ये कपल अपने आपको कई तरीकों से बिजी रखने की कोशिश कर रहा है. फिलहाल वत्सल और इशिता अपनी म्यूजिक वीडियोज को लेकर सुर्खियों में हैं.

आजतक से खास बातचीत में वत्सल ने न सिर्फ म्यूजिक वीडियोज के बारे में बताया बल्कि अपनी लव स्टोरी के बारे में भी बात की. वत्सल ने कहा कि सच बताऊं तो मैं रियल लाइफ में एक बहुत ही नॉन-रोमांटिक इंसान हूं जितना मैं ऑन स्क्रीन रोमांस करता हूँ उतना ही ऑफ स्क्रीन शर्मिला हूं. अपनी बीवी इशिता को मैंने बहुत ही कैजुएल तरीके से प्रपोज किया था. हम दोनों बैठकर बात कर रहे थे और बातों-बातों में मैंने इशिता से कहा कि चल अब हम शादी कर लेते हैं. मैं वाकई बहुत बोरिंग और नॉन रोमांटिक हूं.'

Advertisement

View this post on Instagram

Just another day... ❤️

A post shared by Ishita Dutta Sheth (@ishidutta) on

वत्सल ने आगे कहा कि 'इशिता ने जब मुझसे पूछा कि तुम मुझसे शादी क्यों करना चाहते हो तो मैंने उसे कहा कि मुंबई में मेट्रो का काम चल रहा है और इस वजह से ट्रैफिक बहुत होता है और इतने ट्रैफिक में मैं तुमसे मिलने नहीं आ सकता इसलिए हम शादी कर लेते है ताकि मुझे मिलने ना आना पड़े और हम हमेशा साथ ही रहे. कह सकते हैं कि मुंबई मेट्रो ने हमारी जोड़ी बनाई है.'

View this post on Instagram

❤️

A post shared by Ishita Dutta Sheth (@ishidutta) on

लॉकडाउन में म्यूजिक वीडियोज बना रहे हैं वत्सल और ईशिता

अपने म्यूजिक वीडियो के बारे में बात करते हुए वत्सल ने बताया, 'मैंने और इशिता ने लॉकडाउन के दौरान पहल की. हम दोनों ने सोशल मीडिया पर कॉमेडी वीडियो बनाकर अपलोड किए और वो लोगों को पसंद भी आए और अब हम अपने फैन्स को एंटरटेन करने के लिए लेकर एक म्यूजिक वीडियो लेकर आ रहे हैं, ये वीडियो हमने घर पर लॉकडाउन के दौरान ही शूट किया है. इसे मैंने ही डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया और इस म्यूजिक वीडियो का नाम है 'रहने दो जरा.' बता दें कि इसके अलावा भी दोनों का एक म्यूजिक वीडियो आया है जिसका नाम है कित्थे. इन दोनों वीडियोज को फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

Advertisement
Advertisement