बॉलीवुड में बायोपिक बनाने का चलन चरम पर है. अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम इस रेस में सबसे आगे है और विक्की कौशल भी सैम मानेकशॉ की बायोपिक के साथ इस जॉनर में किस्मत आजमाने के लिए तैयार हैं. अब इस रेस में एक और एक्टर का नाम जुड़ गया है.
लेफ्टिनेंट बनने जा रहे हैं वरुण धवन
बॉलीवुड के नए कुली न. 1 यानी एक्टर वरुण धवन जल्द ही भारतीय आर्मी के जवान पर बन रही फिल्म में काम करने जा रहे हैं. वरुण धवन फिल्म बदलापुर के डायरेक्टर श्रीराम राघवन के साथ भारतीय आर्मी के सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की बायोपिक में मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे. इस बात का ऐलान उन्होंने अरुण खेत्रपाल की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर किया.
View this post on Instagram
Advertisement
इंस्टाग्राम पर अरुण खेत्रपाल की एक फोटो शेयर करते हुए वरुण ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे 2/lt #ARUNKHETRAPAL. भारत के एक जवान की भूमिका निभाना हमेशा से मेरा सपना था. ये मेरी सबसे महत्वूर्ण फिल्म है. श्रीराम राघवन के साथ एक बार फिर काम करके 2/lt #ARUNKHETRAPAL की जिंदगी में बड़े पर्दे पर लाने का इंतजार मैं नहीं कर पा रहा हूं. एक बार फिर मैं मेरे प्रोड्यूसर डिनो विजन (दिनेश विजन) के साथ काम कर रहा हूं, जिसके पास हमेशा कुछ अच्छा होता है और इस बार फिल्म में इमोशन्स भी होंगे. जय हिन्द. मेरे फैंस का शुक्रिया और उम्मीद है मैं आपको निराश नहीं करूंगा.'
View this post on Instagram
Advertisement
कौन थे अरुण खेत्रपाल?
बता दें कि ये बायोपिक सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल पर आधारित है, जिन्होंने 1971 में हुई इंडो-पाक वॉर, बसंतर युद्ध में पाकिस्तानी सेना का बहादुरी से सामना किया था. लेफ्टिनेंट अरुण के शहीद होने के बाद उन्हें परम वीर चक्र से सम्मानित किया गया था.
इस फिल्म के जरिए बदलापुर के डायरेक्टर श्रीराम राघवन, प्रोड्यूसर दिनेश विजन और वरुण धवन दोबारा साथ काम करते नजर आएंगे.
बेटी को गोद में लिए दिखे अक्षय कुमार, डे आउट की तस्वीरें Viral
लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की बायोपिक के अलावा वरुण धवन, कुली न. 1 और स्ट्रीट डांसर 3डी जैसी फिल्मों में काम कर रहे हैं.