scorecardresearch
 

वीडियो कॉल पर सेलिब्रेट हुआ वरुण धवन का बर्थडे, साथ दिखीं गर्लफ्रेंड नताशा

एक इंटरव्यू के दौरान वरुण धवन के पिता डेविड धवन ने बताया था कि वरुण धवन का बर्थडे इस बार एक फैमिली इवेंट होगा जिसमें उनके बेटे से संबंधित कुछ जरूरी बातें होंगी. लॉकडाउन के बाद से ही वरुण धवन अपने परिवार के साथ हैं और सभी का ख्याल रख रहे हैं.

Advertisement
X
वरुण धवन और नताशा दलाल
वरुण धवन और नताशा दलाल

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने 24 अप्रैल को अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. क्योंकि लॉकडाउन का माहौल है तो वरुण का बर्थडे भी डिजिटली सेलिब्रेट किया गया. यानि उनके साथ लोग तो थे लेकिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर. लॉकडाउन के दौरान वरुण के बर्थडे को खास बनाने की जिम्मेदारी ली एक्टर अर्जुन कपूर, सारा अली खान, शशांक खेतान, अपारशक्ति खुराना, पुनीत मल्होत्रा और अन्य तमाम कलाकारों ने. ये सभी लेट नाइट की गई वीडियो कॉन्फ्रेंस में वरुण के साथ लाइन पर थे.

जो चीज इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में सबसे खास थी वो थी वरुण धवन के साथ उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल की मौजूदगी. मालूम हो कि वरुण धवन नताशा दलाल को पिछले कई सालों से जानते हैं और लंबे वक्त से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. खबर ये भी है कि वरुण धवन के इस बर्थडे पर उनका परिवार सगाई की घोषणा करने वाला था लेकिन कोरोना के तेजी से फैलते संक्रमण और लॉकडाउन के चलते कार्यक्रम को पोस्टपोन कर दिया गया है.

Advertisement

एक इंटरव्यू के दौरान वरुण धवन के पिता डेविड धवन ने बताया था कि वरुण धवन का बर्थडे इस बार एक फैमिली इवेंट होगा जिसमें उनके बेटे से संबंधित कुछ जरूरी बातें होंगी. लॉकडाउन के बाद से ही वरुण धवन अपने परिवार के साथ हैं और सभी का ख्याल रख रहे हैं. खास तौर से अपने पिता डेविड धवन का क्योंकि उन्हें डायबटीज है. वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण जल्द ही अगली फिल्म कुली नंबर वन में नजर आएंगे. ये फिल्म गोविंदा की हिट फिल्म का रीमेक होगी.

18 के शशि करने जा रहे थे जेनिफर से शादी, घरवाले बोले- अपनी उम्र देखो

कोरोना वायरस पर बनी दुनिया की पहली फिल्म रिलीज, ऐसी है कहानी

सभी फिल्मों की शूटिंग बंद

फिल्म में वरुण धवन के साथ सारा अली खान लीड रोल में होंगी. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग हो चुकी है. पोस्टर तो काफी पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं और अब फैन्स को इंतजार है फिल्म के ट्रेलर का. हालांकि लॉकडाउन के चलते सभी फिल्में और बाकी प्रोजेक्ट्स ठंडे बस्ते में चले गए हैं. सभी फिल्मों की शूटिंग जहां की तहां रोक दी गई है.

Advertisement
Advertisement