scorecardresearch
 

उतरन फेम एक्टर बने पापा, पत्नी ने दिया बेटे को जन्म

उतरन फेम एक्टर गौरव बजाज पापा बन गए हैं. गौरव के घर बेटे ने जन्म लिया है. गौरव की पत्नी साक्षी शौरवानी ने 11 दिसंबर को इंदौर में बेटे को जन्म दिया. बेटे के जन्म से गौरव बहुत खुश हैं.

Advertisement
X
पत्नी संग गौरव बजाज
पत्नी संग गौरव बजाज

उतरन फेम एक्टर गौरव बजाज पापा बन गए हैं. गौरव के घर बेटे ने जन्म लिया है. गौरव की पत्नी साक्षी शौरवानी ने 11 दिसंबर को इंदौर में बेटे को जन्म दिया. बेटे के जन्म से गौरव बहुत खुश हैं.

पापा बन कैसा फील कर रहे गौरव?

एंटरटेंमेंट पोर्टल से बातचीत में गौरव ने कहा- 'मैं इंदौर पहुंचा और सीधे हॉस्पिटल गया. बेटे को देख और उसे गोदी में लेकर में बहुत खुश था. मैं और साक्षी बेसब्री से बच्चे का इंतजार कर रहे थे और अब हमारा बच्चा आ गया है. हम सातवें आसमान पर हैं. फिलहाल के लिए हम बच्चे को जूनियर बजाज कहकर पुकार रहे हैं.'

बता दें कि गौरव और साक्षी 7 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं. 10 दिसबंर को कपल ने मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट की. पत्नी को एनिवर्सरी विश करते हुए गौरव ने सोशल मीडिया लिखा- Wishing You Happy 6 Years of being Mrs Bajaj 💝 @sakshi_bajaj29#happyanniversary ❤️ #7yearsofknowingyou 👩‍❤️‍👨. इसकी के साथ गौरव ने पत्नी संग कई फोटोज भी शेयर की है. फोटोज में गौरव और उनकी पत्नी की केमिस्ट्री शानदार है.

Advertisement

View this post on Instagram

TODAY’S @bombaytimes : Our family has grown by two Feet ! Blessed with a baby boy 👶 #jrbajaj #jr #junior #BOMBAYTIMES @sakshi_bajaj29 ❤️ @bombaytimes @thetimesofindia

A post shared by GAURAV S BAJAJ (@gauravsbajaj) on

View this post on Instagram

Wishing You Happy 6 Years of being Mrs Bajaj 💝 @sakshi_bajaj29 #happyanniversary ❤️ #7yearsofknowingyou 👩‍❤️‍👨 Photography by : @starvisioncinematography @grv_thehuman #brotheratpar 📸

A post shared by GAURAV S BAJAJ (@gauravsbajaj) on

इसके अलावा गौरव ने सोशल मीडिया पर बच्चे की गुड न्यूज भी शेयर की.

इन टीवी शोज में आ चुके हैं नजर

वर्क फ्रंट पर गौरव कई हिट टीवी शोज में काम कर चुके हैं. गौरव उतरन, पिया रंगरेज, कैसा ये इश्क है...अजब सा रिस्क है और सपनों से भरे नैना में नजर आ चुके हैं. शोज में गौरव की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था.

Advertisement
Advertisement