scorecardresearch
 

बॉम्बे टॉकीज में 20 सितारों का मिलन

बॉलीवुड के इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है जहां 20 जाने-माने स्टार एक साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे. ये नजारा जल्द ही बॉम्बे टॉकीज में नजर आएगा.

Advertisement
X

बॉलीवुड के इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है जहां 20 जाने-माने स्टार एक साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे. ये नजारा जल्द ही बॉम्बे टॉकीज में नजर आएगा.

असल में फिल्म के एक गाने में ये सभी कलाकार थिरकते हुए दिखेंगे. इस गीत के बोल हैं, 'अपना बॉम्बे टॉकीज' जिसका म्यूजिक अमित त्रिवेदी ने दिया है और इस गाने को कोरियोग्राफ वैभवी मर्चेन्ट ने किया है.

इसकी शूटिंग मुंबई के एशियाटिक लाइब्रेरी में हुई है. बॉम्बे टॉकीज को चार नामी डायरेक्टरों ने मिलकर बनाया है- जोया अख्तर, अनुराग कश्यप, करण जौहर और दिबाकर बनर्जी. चारों डायरेक्टर अपनी-अपनी शैली में फिल्म बनाने में माहिर हैं.

यह पहली बार होगा जब चार डायरेक्टर एक साथ फिल्म बनाएंगे. हालांकि फिल्म में चारों डायरेक्टरों ने अपनी-अपनी लघु फिल्म निर्देशित की है. हर फिल्म में अलग-अलग कलाकार हैं. असल में बॉम्बे टॉकीज हिन्दी सिनेमा को उसके 100 वर्ष पूरे होने पर एक ट्रिब्यूट है.

बॉम्बे टॉकीज के इस गीत में जो 20 कलाकार मौजूद हैं, उनमें अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, श्रीदेवी, आमिर खान, शाहरुख खान, फरहान अख्तर, दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, शाहिद कपूर, करीना कपूर, सैफ अली खान, इमरान खान, सोनम कपूर, रणवीर सिंह, जूही चावला, विद्या बालन, रानी मुखर्जी और करिश्मा कपूर शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement