फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की एक्ट्रेसेज को ना जाने कितने ट्रोल्स का सामना करना पड़ता है. जहां कई बार इन ट्रोल्स को इग्नोर करना सही समझा जाता है तो वहीं कभी-कभी सेलेब्स के सब्र का बांध भी टूट जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या सखूजा के साथ. एकता कपूर के सीरियल ये है चाहतें में नजर आने वाली ऐश्वर्या सखूजा को सोशल मीडिया पर एक यूजर ने भद्दी बातें कहीं, जिसके बाद उन्होंने चुप बैठने के बजाए आवाज उठाना सही समझा.
बद्तमीजी करने वाले यूजर को ऐश्वर्या ने किया एक्सपोस
ऐश्वर्या सखूजा ने ट्विटर पर चिराग रंका नाम के इस यूजर को एक्सपोस किया और मुंबई पुलिस से करवाई की मांग भी की. यूजर ने ऐश्वर्या की बॉडी पर कमेंट किया था, जो कि बिल्कुल भी अच्छी बात नहीं है. कमेंट को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए ऐश्वर्या सखूजा ने लिखा, 'ये लिखना ठीक क्यों है? मैं क्यों चुपचाप ये सब सुनूं? क्यों इस बात को नजरंदाज करूं? ये कुछ लोगों को छोटी बात लगेगी लेकिन मैं इस बकवास को सहन नहीं करूंगी.'
Why is this ok? Why should i take this lying down?why should i ignore? It may seem small to some but i refuse to take this nonsense pic.twitter.com/D3j6sutlVe
— Aishwarya sakhuja (@ashsakhuja) June 4, 2020
ऐसे में कई ट्विटर यूजर्स ने भी मुंबई पुलिस को कमेंट्स में टैग करके ऐश्वर्या की मदद करने का आग्रह किया. इसके साथ ही लोगों ने ऐश्वर्या से कहा कि उन्हें ऐसे ट्रोल्स को नहीं छोड़ना चाहिए. एक यूजर ने कमेंट किया- इसके अकाउंट को रिपोर्ट कर दो. ऐसे बेकार लोगों की सोच नहीं बदलेगी. तो वहीं दूसरे ने लिखा- इसे छोड़ना मत. इसे कोई हक़ नहीं है फालतू बकवास करने का.

वृशिका मेहता ने लॉकडाउन में शुरू की ऑनलाइन डांस क्लासेज, घर पर बना रहीं रोटियां
फोर्ब्स: सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय सेलेब बने अक्षय, टॉप पर काइली जेनर
बता दें कि ऐश्वर्या सखूजा को सीरियल सास बिना सौराल में टोस्टीके किरदार को निभाकर फेम मिला था. इसके अलावा उन्हें मैं ना भूलूंगी, त्रिदेवियां और खतरों के खिलाड़ी 7 जैसे शोज में देखा गया था.