बॉलीवुड में हर मूड और मौके के लिए गाने बनाए गए हैं. त्योहार से लेकर दुख और यहां तक की आसमान के चांद सितारों तक हर चीज पर बॉलीवुड में गाने लिखे और गाए जा चुके हैं. ऐसे में फैंस को कभी भी ये नहीं सोचना कि किस मौके पर क्या गाना चलाया जाए. बॉलीवुड का बढ़िया म्यूजिक हमारे जहन में ऐसा बसा है कि समय आने पर गानों की पूरी लिस्ट दिमाग में खुद ही आ जाती है.
बॉलीवुड की शुरुआत से लेकर अभी तक कई महान सिंगर और म्यूजिक कंपोजरों जैसे किशोर कुमार, मोहम्मद रफी, लता मंगेशकर, श्रेया घोषाल, सोनू निगम, उदित नारायण संग कई अन्यों ने बेमिसाल नगमें जनता को दिए हैं.
आज जहां सभी चंद्रयान 2 के चांद पर लैंड करने का इंतजार कर रहे हैं, वहीं हम आपके लिए लेकर आए हैं बॉलीवुड में चांद पर बने बढ़िया गानों की लिस्ट. बॉलीवुड में चांद को ध्यान में रखते हुए जितने रोमांटिक गाने बने हैं, उतने शायद ही कहीं और बने होंगे. जगजीत सिंह से लेकर किशोर कुमार और शान तक सभी ने चांद की तारीफ में इतने खूबसूरत गाने गाए हैं कि फैंस उन्हें सुनने से कभी अपने आप को नहीं रोक पाते. रोमांटिक के साथ-साथ इमोशनल गानों में भी चांद का खूब जिक्र किया गया है. सुनिए ये गाने यहां-
खोया खोया चांद
चांद छुपा बादल में
चलो दिलदार चलो
चांद सिफारिश
चौदवीं का चांद हो
मैंने पूछा चांद से
आजा सनम मधुर चांदनी में हम
गली में आज चांद निकला
ये रात ये चांद