बॉलीवुड में एक स्टार बच्चा आ गया है जो स्टंट करने में भी शेर बच्चा है.
जी हां, हम बात कर रहे हैं जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ की. वे अपनी
अगली फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में करियर का आगाज कर रहे हैं. फिल्म में
वे अपने डांस और ऐक्शन के जलवे दिखा रहे हैं.
फिल्म में उन्होंने अपने
स्टंट्स खुद किए हैं और बहुत ही खतरनाक अंदाज में किए हैं. फिल्म में
उन्होंने पारकोर टेक्नीक भी की है. हाल ही में अंधेरी वेस्ट में उन्होंने
अपने ऐक्शन के अंदाज को सबके सामने पेश किया. स्टंट ऐसे थे कि वहां मौजूद
लोगों ने दांतों तले उंगलियां दबा ली. 
वो हवा में छलांग लगाते हैं, राउंड किक लगाते हैं और उन्होंने वहां मौजूद लोगों को जबरदस्त फ्लिप भी दिखाई. वाकई उनका अंदाज तो काबिलेतारीफ है, लेकिन देखना यह है कि बॉलीवुड में वे अपने पिता जैसी कामयाबी हासिल कर पाते हैं. फिल्म 23 मई को रिलीज हो रही है.