scorecardresearch
 

शमा से लेकर हनी सिंह तक, वो सितारे जिन्हें हुआ है बाईपोलर डिसऑर्डर

बाईपोलर डिसऑर्डर एक ऐसी मेंटल हेल्थ कंडीशन है जिसमें मरीज को जबरदस्त मूड स्विंग होते हैं और जिसके चलते लोग भावनात्मक स्तर पर काफी हाई या काफी लो महसूस करते है.

Advertisement
X
शमा सिकंदर और हनी सिंह
शमा सिकंदर और हनी सिंह

कोरोना वायरस के खतरे के बीच देशभर में लॉकडाउन लगा दिया गया है. जहां गरीब लोग भूख और रोजगार को लेकर संघर्ष कर रहे हैं वहीं घर पर लगातार डटे रहने के कारण कई लोगों को मानसिक तौर पर भी बीमारियां और परेशानियां हो सकती हैं. हाल ही में सिंगर और परफॉर्मर सेलेना गोमैज ने माइली सायरस के साथ वीडियो चैट में बताया था कि वे बाईपोलर डिसऑर्डर से ग्रस्त हैं.

मायो क्लिनिक के मुताबिक, बाईपोलर डिसऑर्डर एक ऐसी मेंटल हेल्थ कंडीशन है जिसमें मरीज को जबरदस्त मूड स्विंग होते हैं और जिसके चलते लोग भावनात्मक स्तर पर काफी हाई(हाइपोमेनिया) या काफी लो(डिप्रेशन) महसूस करते हैं और इसके चलते किसी भी इंसान के हालात काफी खराब हो सकते हैं. लेकिन सिर्फ सेलेना ही नहीं बल्कि ये सितारे भी इस बीमारी से जूझ चुके हैं.

Advertisement

हनी सिंह इस बीमारी के चलते अपने कमरे से ही नहीं निकलते थे

साल 2015 में हनी सिंह ने कहा था कि वे आइसोलेशन में चले गए थे और अपनी लाइफ के सबसे डार्क दौर से गुजर रहे थे. उन्होंने बताया था कि वे सभी से कट चुके थे और किसी से बात नहीं करते थे और अपने कमरे से भी नहीं निकलते थे. उन्होंने कहा था कि जो शख्स बीस हजार के क्राउड में परफॉर्म करता था वो 4-5 लोगों के सामने सहज नहीं हो पा रहा था. बाईपोलर डिसऑर्डर आपकी कुछ ऐसी हालत कर देता है.

View this post on Instagram

If your path demands you to walk through hell, walk as if you own the place.....

A post shared by Shama Sikander (@shamasikander) on

View this post on Instagram

Thinking about playing around with some fun new makeup looks while I’m home. Feel free to send me some inspiration! ❤️ (@makeupvincent)

A post shared by Catherine Zeta-Jones (@catherinezetajones) on

'ये मेरी लाइफ है' शो की एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने भी बताया था कि वे इस बीमारी से ग्रस्त हैं. उन्होंने मिस मालिनी के साथ इंटरव्यू में कहा था कि एक साल तो मुझे पता ही नहीं चला था कि मुझे हो क्या रहा है. मैं हमेशा काफी परेशान और डार्क फील करती थी. मुझे इसका कोई कारण नहीं पता था लेकिन मैं बेहद दिशाहीन महसूस कर रही थी. मैं हमेशा नाउम्मीद रहती थी और कई बार रात को सोते-सोत उठती थी और बिना किसी कारण रोने लगती थी.

Advertisement

बीते दौर की मशहूर एक्ट्रेस कैथरीन जीटा जोंस ने भी बाईपोलर 2 का इलाज कराने के लिए मेंटल हेल्थ फैसिलिटी में दाखिला लेने का फैसला किया था. इस बीमारी में काफी लंबे समय तक इंसान डिप्रेशन में रहता है और उसे बेहतर फील करने में काफी वक्त लग सकता है. जोंस अपनी बीमारी को लेकर फैंस के सामने काफी ओपन रही हैं.

Advertisement
Advertisement