scorecardresearch
 

200 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली हॉलीवुड की पहली फिल्म बनने जा रही है 'द जंगल बुक'

फिल्म 'द जंगल बुक' भारत में 200 करोड़ रुपये कमाई करने वाली हॉलीवुड की पहली फिल्म बनने जा रही है.

Advertisement
X
द जंगल बुक
द जंगल बुक

हॉलीवुड फिल्ममेकर जॉन फेवरोऊ की फिल्म 'द जंगल बुक' ने भारतीय दर्शकों पर अच्छी छाप छोड़ी है. भारत में रिलीज हुई यह फिल्म 200 करोड़ रुपये के क्लब के करीब पहुंच गई है.

फिल्म में भारतीय मूल के चाइल्ड एक्टर नील सेठी ने मोगली का किरदार निभाया है. डिज्नी की फिल्म 'द जंगल बुक' ने अब तक 180 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है.

डिज्नी से जारी बयान के मुताबिक, 'फिल्म 'द जंगल बुक' ने अपने सातवें सप्ताह में 2.56 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसे मिलाकर फिल्म की कुल कमाई 183.94 रुपये हो गई है.'

डिज्नी इंडिया की उपाध्यक्ष अमृता पांडे ने कहा कि फिल्म की कमाई वास्तव में उत्साहजनक है. पांडे ने कहा, 'यह 1970 और 1980 के दशक के स्वर्णिम युग की याद दिलाता है, जब बॉक्स-ऑफिस पर हिंदी फिल्मों ने सिल्वर (25 सप्ताह) और गोल्डन (50 सप्ताह) जुबली मनाई थी.'

Advertisement

भारत में यह फिल्म अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू चार भाषाओं में आठ अप्रैल को रिलीज हुई थी. वहीं अमेरिका में यह फिल्म एक सप्ताह बाद रिलीज की गई. डिज्नी स्टूडियो ने 'द जंगल बुक' के अन्य सीक्वल की भी पुष्टि की है.

Advertisement
Advertisement