बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान आजकल उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक फेम विक्की कौशल को रोमांस के गुर बता रहे हैं. दरअसल, फिल्मफेयर अवार्ड्स शो के एक वीडियो में शाहरुख खान, विक्की कौशल को रोमांस सिखाते नजर आ रहे हैं. उनके इस रोमांस क्लास से विक्की ने कितना ज्ञान लिया इस बात का पता तो शनिवार को चलेगा. फिलहाल, ट्विटर पर उनका मजेदार वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.
रोमांस का बादशाह बनने को तैयार हैं विक्की कौशल, शाहरुख खान से लिए टिप्स
हाल ही में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म बदला ने बॉक्स-ऑफिस पर खूब धमाल मचाया. बदला की सफलता के बाद फिल्म की सक्सेस पार्टी को लेकर अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान में मजाकिया अंदाज में ट्विटर फाइट भी हुई. आखिरकार तापसी पन्नू, बदला की सक्सेस पार्टी का बिल भरने को तैयार हो गईं हैं. उन्होंने बहस बंद करने का आग्रह करते हुए कहा कि वह बदला की सक्सेस पार्टी देंगी.
बदला की सक्सेस पार्टी का बिल भरने को तैयार हैं तापसी पन्नू, कहा- अमिताभ शाहरुख बंद करें बहस
हाल ही में मद्रास हाईकोर्ट ने कंटेंट को लेकर सरकार को Tik Tok पर बैन लगाने का निर्देश दिया था. हाईकोर्ट के रुख के बाद गूगल ने प्ले स्टोर से युवाओं के बीच लोकप्रिय Tik Tok एप को हटा दिया. अब सैक्रेड गेम्स में नजर आई एक्ट्रेस क्रुबा सैत ने एप पर बैन का सपोर्ट किया है. हालांकि कुब्रा के रुख पर बिग बॉस फेम विकास गुप्ता भड़क गए और उन्होंने कई ट्वीट्स में अपनी बात रखी.
Tik Tok पर बैन से खुश हुईं सैक्रेड गेम्स की स्टार, विकास गुप्ता नाराज
ऑन-स्क्रीन बाप-बेटे की जोड़ी को याद करें तो फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में अनुपम खेर और शाहरुख खान की कूल जोड़ी आज भी कूल लगती है. दसअसल, अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए कहा कि वे अपने ऑन-स्क्रीन बेटे शाहरुख खान को मिस कर रहे हैं. उनके इस मैसेज पर शाहरुख खान ने भी बेहद कूल जवाब दिया.
अनुपम खेर ने ऑन-स्क्रीन बेटे शाहरुख खान को किया ट्वीट, मिला ऐसा जवाब
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. दोनों की साथ में फोटोज सामने आती रहती हैं. कपल साथ में डेट के लिए भी जाते रहते हैं. इन दिनों वे अपने रिलेशनशिप को खुलकर एन्जॉय कर रहे हैं. अब फरहान अख्तर ने शिबानी दांडेकर की एक स्पेशल तस्वीर शेयर की है. फोटो में शिबानी डॉग के साथ पोज दे रही हैं. फरहान ने तस्वरी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. फोटो शेयर करते हुए फरहान ने शिबानी को भी टैग किया है.
फरहान अख्तर ने शेयर की गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर की ये स्पेशल तस्वीर