scorecardresearch
 

सैफ के साथ तैमूर अली खान ने किया टीवी डेब्यू, बताया पैपराजी को कर रहे हैं मिस या नहीं?

पिता सैफ अली खान के साथ तैमूर भी टीवी पर नजर आए हैं. सैफ ने बताया कि तैमूर अली खान अभी भी पैपराजी को मिस कर रहे हैं?

Advertisement
X
पिता सैफ के साथ तैमूर अली खान
पिता सैफ के साथ तैमूर अली खान

कोरोना वायरस के चलते सभी बॉलीवुड स्टार्स घर में बंद हो गए हैं. हमेशा लाइमलाइट में रहने वाले स्टार्स अब सिर्फ घर की ही तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं. इस कड़ी में सैफ अली खान और हाल ही में इंस्टा डेब्यू करने वाली करीना कपूर खान भी शामिल हैं. दोनों का बेटा तैमूर अली खान भी काफी सुर्खियों में रहता है.

अब तैमूर के फैन्स के लिए खुशखबरी है कि उन्होंने टीवी डेब्यू भी कर लिया है. एक निजी न्यूज चैनल पर सैफ अली खान जुड़े हुए थे इस बीच वह अपने साथ तैमूर को भी ले आते हैं. तैमूर कैमरे पर हल्क मास्क और ग्लवस पहनकर आते हैं और अपने क्यूट अंदाज में मुस्कुराते हैं. इस बीच सैफ बताते हैं कि उनका बेटा तैमूर अली खान हर चीज के लिए सकारात्मक रहते हैं.

Advertisement

पैपराजी के साथ है तैमूर अली खान की दोस्ती-

सैफ ने कहा, वह और करीना काफी खुशनसीब हैं कि तैमूर अली खान उनके साथ घर पर हैं. टिम टिम अपने आसपास हर चीज के लिए सकारात्मक रहते हैं. हालांकि इस बीच सैफ क्वारनटाइन के दौरान के समय को भी शेयर करते हैं और 21 दिन के लॉकडाउन को जरूरी बताते हैं.

कोरोना वायरस से डरे करण जौहर, बंद हुई दोस्ताना 2 और तख्त?

लॉकडाउन में कटरीना का घरेलू अंदाज, झाड़ू लगाने के बाद बर्तन किए सा

सैफ से जब पूछा गया कि तैमूर अपने पैपराजी दोस्तों को मिस कर रहे हैं? तो उन्होंने कहा कि कुछ खास नहीं. तैमूर अली खान की पैपराजी से भी काफी अच्छी दोस्ती है. वह अक्सर पैपराजी को हाय बोलते नजर आते हैं, लेकिन अब बिल्कुल उसके उलट है क्योंकि पूरा देश लॉकडाउन है और किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं है.

Advertisement
Advertisement