तारक मेहता का उल्टा चश्मा हमेशा से ही लोगों की पहली पसंद रहा है. लॉकडाउन के समय में फैंस शो को काफी मिस कर रहे हैं. लेकिन तारक मेहता का उल्टा चश्मा की स्टार कास्ट घर से भी बैठ कर लोगों का मनोरंजन कर रही है. कोई फैंस को शायरी सुना रहा है तो कोई म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजा रहा है. सभी लोग अपनी-अपनी फैमिली के साथ समय बिता रहे हैं.
फैंस को यू एंटरटेन कर रहे तारक मेहता के सितारे
तारक मेहता के कुछ सितारे अपना डेली रूटीन भी फैंस क साथ शेयर कर रहे हैं. रोज नई-नई इंस्टा स्टोरी लगा रहे हैं. हाल ही में शो में गोगी का किरदार निभा रहे है समय शाह ने सोशल मीडिया पर शायरी सुनाई. इसके अलावा उन्होंने दाल-बाटी बनाते हुए वीडियो भी शेयर किया.
View this post on Instagram
#quarantinewithtmkoc #shayari #tried #givereview #samayshah #samayshahshayari . . . . . @tmkoc_ntf
View this post on Instagram
देख भाई देख को बेटों संग नहीं देखेंगी उर्वशी ढोलकिया, ये है वजह
बॉलीवुड से टीवी तक ठंडा पड़ा सबका बिजनेस, जानिए क्यों डिजिटल के चल रहे हैं अच्छे दिन
वहीं शो में मिसेज रोशन सोढ़ी (जेनिफर मिस्त्री) की बात करें तो वो अपनी बेटी संग समय बिता रही हैं. वो अपने घर की सफाई कर रही हैं, गार्डिंग कर रही हैं. साथ ही अपनी प्यारी सी बेटी से अपने हाथों में मेहंदी भी लगवाई. उन्होंने भी सोशल मीडिया पर शायरी बोलते हुए वीडियो शेयर किए
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
Good Morning 🙂 #mandarchandwadkar #tmkoc #cool #actor #taarakmehtakaooltahchashmah #bhide #indian
इसके अलावा मिस्टर भिड़े (मंदार) क बात करें तो घर से गाने गाकर और म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट बजाकर फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. बता दें कि कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शूटिंग भी नहीं हो पा रही है. इसलिए शो के पुराने एपिसोड दिखाए जा रहे हैं.