scorecardresearch
 

सुष्मिता सेन ने शेयर की अपनी 'लव स्टोरी', इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल

साथ कैप्शन में लिखा, मेरी लव स्टोरी. आई लव यू गायज. फैन्स ने इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा बार लाइक और शेयर किया है. कमेंट बॉक्स में फैन्स ने सुष्मिता के परिवार की तारीफें की हैं.

Advertisement
X
सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन

लॉकडाउन के दौरान सभी सेलेब्स घर पर रहकर परिवार के साथ वो क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं जिसके लिए उन्हें बहुत कम ही वक्त मिला करता था. बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन भी कुछ अलग नहीं हैं. वह भी अपनी बेटियों और बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ इस वक्त को एन्जॉय कर रही हैं. हाल ही में सुष्मिता सेन ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी बेटियां एलिजा और ऋने पियानो पर कुछ ट्यून्स की प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं.

वीडियो में एलिजा अपनी बड़ी बहन ऋने को गाइड करती नजर आ रही हैं जो कि देखने से इसके बारे में कम कॉन्फिडेंट लग रही हैं. सुष्मिता सेन ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "मेरी लव स्टोरी. आई लव यू गायज. फैन्स ने इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा बार लाइक और शेयर किया है. कमेंट बॉक्स में फैन्स ने सुष्मिता के परिवार की तारीफें की हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

My #lovestory 😍❤️I love you guys!!! #duggadugga 🎵

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on

एक फैन ने कमेंट बॉक्स में लिखा, "आपकी दोनों बेटियां बहुत सभ्य और जमीन से जुड़ी हुई हैं. ये देख कर अच्छा लगता है कि वो एक अच्छी इंसान बन रही हैं." एक अन्य फैन ने कमेंट बॉक्स में लिखा- आप एक इंस्पिरेशन हैं. एक फैन ने जिज्ञासा प्रकट करते हुए लिखा- सुष्मिता मैम क्या आपने कभी अपनी बेटियों को उनकी गलती के लिए डांटा है? आप उनका नटखट बर्ताव किस तरह मैनेज करती हैं.

फैन ने विकास की सेक्सुअलिटी पर पूछा सवाल, मास्टरमाइंड ने दिया मजेदार जवाब

लॉकडाउन में भी नहीं रुकी शूटिंग, टीवी के पॉपुलर कपल ने बनाया म्यूजिक वीडियो

24 साल की उम्र में बनी थीं 'मां'

मालूम हो कि सुष्मिता सेन एक सिंगल मदर हैं और वह रोहमन शॉल को काफी वक्त से डेट कर रही हैं. यदि दोनों शादी करते हैं तो ये परिवार पूरा हो जाएगा. सुष्मिता जब 24 साल की थीं तो उन्होंने ऋने को गोद लिया था. एक इंटरव्यू में सुष्मिता ने इस बारे में कहा था कि नेचुरल बर्थ में मां और बच्चा एक अम्बलिकल कॉर्ड से जुड़े होते हैं जिसे बाद में काट दिया जाता है. हालांकि अडॉप्शन में वो एक परालौकिक डोर से जुड़े होते हैं जिसे नहीं काटा जा सकता.

Advertisement

Advertisement
Advertisement