एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के एक महीने बाद उन्हें न्याय दिलवाने की जंग और ज्यादा तेज हो गई है. पहले तो सिर्फ एक्टर के फैन्स सोशल मीडिया पर एक मुहिम के तहत मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे, अब तो बड़े-बड़े राजनेता भी मैदान में कूंद गए हैं. बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिख मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग उठाई है.
स्वामी के वकील को भरोसा, सुशांत को मिलेगा न्याय
अब सुब्रमण्यम स्वामी के वकील इशकरण ने सोशल मीडिया पर सुशांत के फैन्स को भरोसा दिलाया है कि सुशांत सिंह राजपूत को न्याय मिलकर रहेगा. उनकी माने तो कई सकारात्मक चीजें होती दिख रही हैं. वो ट्वीट कर कहते हैं- कई लोगों ने अब उम्मीद खो दी है कि सुशांत को न्याय मिल पाएगा या नहीं. तभी मैंने सोच लिया था कि मैं इस मामले में सीबीआई जांच कराकर रहूंगा. अब कुछ प्रगति होती दिख रही है, जंग लंबी जरूर है लेकिन न्याय होकर रहेगा.
Lot of people had lost all hope for Justice for Sushant Singh Rajput.
That’s when I decided & said will legally take up the case and ensure CBI investigation will be done.
Now positive developments happening, it’s still a long road ahead but Justice shall prevail.
— Ishkaran Singh Bhandari (@ishkarnBHANDARI) July 16, 2020
सिर्फ यही नहीं वकील इशकरण ने मुंबई पुलिस को चिट्ठी लिख सुशांत सिंह राजपूत के मुंबई वाले फ्लैट को ठीक से सील करने की मांग की है. उनके मुताबिक मुंबई पुलिस ने अभी तक सुशांत के फ्लैट को ठीक से सील नहीं किया है. वकील ने एक्टर की सभी चीजों को भी संभालकर रखने की अपील की है. सोशल मीडिया पर लगातार कुछ ना कुछ पोस्ट शेयर कर फैन्स को इस मामले की बारिकियों से रूबरू करवा रहे हैं.

स्वामी की पीएम को चिट्ठी
मालूम हो इशकरण वहीं वकील हैं जिन्हें सुब्रमण्यम स्वामी ने ही नियुक्त किया है. सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम को लिखी चिट्ठी में उनके काम का उल्लेख भी किया है और उन्हीं की जांच के आधार पर सुशांत मामले में सीबीआई जांच की मांग उठाई है.
Dr @Swamy39 letter to @narendramodi for CBI investigation for full & Transparent Justice to Sushant Singh Rajput.
He will the explain it at 4 pm in easy language for non lawyers-
Link- https://t.co/JZAZwSOfRs pic.twitter.com/mwY5jHF0dG
— Ishkaran Singh Bhandari (@ishkarnBHANDARI) July 15, 2020
क्या रिया चक्रवर्ती का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक? सुशांत केस में एक्ट्रेस के ट्वीट पर उठे सवाल
कटरीना कैफ ने शेयर की बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटो, केक काटते हुए आईं नजर
वैसे अभी हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने भी इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने देश के गृहमंत्री अमित शाह से सोशल मीडिया पर प्रार्थना भी की है.